ETV Bharat / bharat

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने 53 साइबर ठगों को किया अरेस्ट, 61 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा - 61 CRORE RUPEES FRAUD

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने 53 साइबर ठगों को पकड़ते हुए 61 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी का खुलासा किया है.

More than 61 crore rupees fraud was revealed by 53 cyber thugs in Gurugram
61 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 3, 2025 at 8:42 PM IST

3 Min Read

गुरुग्राम : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने 1 नाबालिग समेत 53 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे भारत में 61 करोड़ 65 लाख रुपयों की ठगी करने का खुलासा किया है.

61 करोड़, 65 लाख की ठगी : गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 26 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच की तो पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 61 करोड़ 65 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 12607 शिकायतें और 502 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 28 मामले हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में 5, थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में 2, थाना साइबर मानेसर में 1 मामला दर्ज है. पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 15 लाख 36 हजार रुपए, 26 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 3 सिम कार्ड, 1 ATM कार्ड और 1 चेक बुक भी बरामद की है.

ऐसे करते थे ठगी : पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो गुरुग्राम पुलिस की जांच में ये सामने आया कि आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस के शिकंजे में 53 साइबर ठग : गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने 1 नाबालिग समेत 53 साइबर ठगों को अलग-अलग ठगी के मामलों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. आरोपियों की पहचान रूमा ग्रोवर निवासी ए-ब्लॉक अशोक विहार फेज-1 नॉर्थ दिल्ली, सचिन, करण कुमार, मुहम्मद कासिफ,लालचंद कुमावत, ताराचंद गुर्जर, मनजीत, कुलदीप कुमार, हिमांशु फर्त्याल, हरमन, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह , रिपुंजय, अनिल कुमार, महेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खांन, आशिफ, उज्जवल, सुरेश कुमार,पंकज कुमार सैनी, रवि कुमार सैनी, कन्हैया लाल,हितेश जांगड़ा, सन्नी, अनिकेत, मुकेश उर्फ रोहित कुमार, हरिमोन,विकाश कुमार, धर्मपाल यादव,धर्मवीर गुर्जर,प्रदीप कुमार,आयुष्मान तिवारी,प्रकाश चंद्रा, रजत, विकाश उर्फ विकी, सुनील कुमार, दीपक कुमार, ताहिर नसीम,दीपक कुमार, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज, राहुल,सुरेंद्र सिंह, मितेश रमनलाल और अशोक कुमार के रूप में हुई है.

गुरुग्राम : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने 1 नाबालिग समेत 53 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे भारत में 61 करोड़ 65 लाख रुपयों की ठगी करने का खुलासा किया है.

61 करोड़, 65 लाख की ठगी : गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 26 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच की तो पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 61 करोड़ 65 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 12607 शिकायतें और 502 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 28 मामले हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में 5, थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में 2, थाना साइबर मानेसर में 1 मामला दर्ज है. पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 15 लाख 36 हजार रुपए, 26 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 3 सिम कार्ड, 1 ATM कार्ड और 1 चेक बुक भी बरामद की है.

ऐसे करते थे ठगी : पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो गुरुग्राम पुलिस की जांच में ये सामने आया कि आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस के शिकंजे में 53 साइबर ठग : गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने 1 नाबालिग समेत 53 साइबर ठगों को अलग-अलग ठगी के मामलों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. आरोपियों की पहचान रूमा ग्रोवर निवासी ए-ब्लॉक अशोक विहार फेज-1 नॉर्थ दिल्ली, सचिन, करण कुमार, मुहम्मद कासिफ,लालचंद कुमावत, ताराचंद गुर्जर, मनजीत, कुलदीप कुमार, हिमांशु फर्त्याल, हरमन, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह , रिपुंजय, अनिल कुमार, महेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खांन, आशिफ, उज्जवल, सुरेश कुमार,पंकज कुमार सैनी, रवि कुमार सैनी, कन्हैया लाल,हितेश जांगड़ा, सन्नी, अनिकेत, मुकेश उर्फ रोहित कुमार, हरिमोन,विकाश कुमार, धर्मपाल यादव,धर्मवीर गुर्जर,प्रदीप कुमार,आयुष्मान तिवारी,प्रकाश चंद्रा, रजत, विकाश उर्फ विकी, सुनील कुमार, दीपक कुमार, ताहिर नसीम,दीपक कुमार, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज, राहुल,सुरेंद्र सिंह, मितेश रमनलाल और अशोक कुमार के रूप में हुई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.