ETV Bharat / bharat

20 लाख के करीब पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन - UTTARAKAND CHARDHAM YATRA 2025

चारधाम यात्रियों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

UTTARAKAND CHARDHAM YATRA 2025
20 लाख के करीब पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 12:04 AM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से अधिक समय हो चुका है. इस दौरान 19 लाख 93 हजार 711 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा कर ली है. देश ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज 2 जून को 70 हजार 317 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. इसमें हेमकुंड साहिब के 2875 श्रद्धालु भी शामिल हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी. तब से अभी तक 3 लाख 85 हजार 86 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 2 जून को 10 हजार 379 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुले थे. धाम में अभी तक 3 लाख 41 हजार 447 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. आज 2 जून को 11 हजार 5 श्रद्धालुओं ने मां गगोत्री के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा में सबसे ज्यादा भक्त पहुंचे हैं. अभी तक 7 लाख 44 हजार 262 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 2 जून को 24 हजार 135 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. तब से अब तक 5 लाख 37 हजार 563 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. आज 2 जून को 21 हजार 835 श्रद्धालुओं ने बदरीविशाल के दर्शन किए.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: 25 मई को खुले हेमकुंड साहिब के कपाट के बाद लगातार दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 20 हजार 353 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं. जबकि आज 2 जून को 2875 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब दरबार के दर्शन किए.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से अधिक समय हो चुका है. इस दौरान 19 लाख 93 हजार 711 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा कर ली है. देश ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज 2 जून को 70 हजार 317 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. इसमें हेमकुंड साहिब के 2875 श्रद्धालु भी शामिल हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी. तब से अभी तक 3 लाख 85 हजार 86 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 2 जून को 10 हजार 379 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुले थे. धाम में अभी तक 3 लाख 41 हजार 447 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. आज 2 जून को 11 हजार 5 श्रद्धालुओं ने मां गगोत्री के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा में सबसे ज्यादा भक्त पहुंचे हैं. अभी तक 7 लाख 44 हजार 262 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 2 जून को 24 हजार 135 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. तब से अब तक 5 लाख 37 हजार 563 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. आज 2 जून को 21 हजार 835 श्रद्धालुओं ने बदरीविशाल के दर्शन किए.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: 25 मई को खुले हेमकुंड साहिब के कपाट के बाद लगातार दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 20 हजार 353 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं. जबकि आज 2 जून को 2875 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब दरबार के दर्शन किए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.