ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा रूट पर हर 10 किमी में तैनात होगी मोबाइल पुलिस, भीड़ बढ़ने पर होल्डिंग एरिया में रोके जाएंगे यात्री - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025, होल्डिंग एरिया चिन्हित कर सुविधाएं की गई तय, ये है पूरी तैयारी

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025
उत्तराखंड के चारधाम (फाइल फोटो- X@DIPR_UK)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : March 26, 2025 at 1:23 PM IST

5 Min Read

रोहित कुमार सोनी, देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. चारधाम यात्रा के लिए सरकार इस बार ट्रैफिक प्लान और होल्डिंग एरिया पर विशेष फोकस कर रही है. पिछले कुछ सालों के भीतर ऐसा देखा गया है कि चारधाम के कपाट खुलने के दौरान अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए रवाना हो जाते हैं. जिसके चलते यात्रा रूटों पर न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है, बल्कि यात्रियों को भी घंटों जाम में फंसना पड़ता है. जिसे देखते हुए शासन प्रशासन की ओर से इस बार ट्रैफिक प्लान और होल्डिंग एरिया को लेकर बृहद स्तर पर रोड मैप तैयार किया गया है. वहीं, 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा के तैयारियों की मॉक ड्रिल भी की जाएगी.

रजिस्ट्रेशन और ट्रांसपोर्टेशन की हो रही मॉनिटरिंग: बता दें कि पिछले साल चारधाम यात्रा के शुरुआती दौर में अचानक आई भारी भीड़ की वजह से यात्रा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई थी. जब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर सख्ती बरती गई, साथ ही कई दिनों तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी गई, तब जाकर व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटी थी.

चारधाम यात्रा की तैयारी (वीडियो- ETV Bharat)

जिसे देखते हुए इस साल श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में रोजाना जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, उसकी प्रशासन की ओर से प्रॉपर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन में मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन पर भी जोर दिया गया है. ताकि, प्रशासन को ये जानकारी हो कि यात्री किस वाहन से यात्रा पर आ रहे हैं.

अत्यधिक भीड़ उमड़ने पर होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा: आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर होल्डिंग एरिया पर विशेष फोकस किया गया है. इसके तहत बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा रूट पर ऋषिकेश, हरिद्वार, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं.

ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने पर यात्रियों को इन होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. इसमें से कुछ स्थानों को निशुल्क सेवा के लिए भी चिन्हित किया गया है, जहां यात्रियों को रहने खाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी. इसी तरह प्रशासन की ओर से गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा रूट पर भी होल्डिंग एरिया चिन्हित की गई हैं.

होल्डिंग एरिया उस मामले में काफी महत्वपूर्ण होता है, जब मौसम खराब या फिर लैंडस्लाइड होता है. उस दौरान यात्रा पर जा रहे यात्रियों को रोकना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वहां मौजूद लोगों के साथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों की वजह से भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में होल्डिंग एरिया का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. चारधाम यात्रा मार्गों पर पहले से ही होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए गए हैं. वहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी, ये भी तय कर लिया गया है. -विनय शंकर पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर-

यात्रा मार्ग के हर 10 किलोमीटर पर तैनात होगी मोबाइल पुलिस टीम: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित लिए जाने को लेकर पूरे चारधाम यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर क्षेत्र के सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर मोबाइल पुलिस टीम लगातार गश्त करती रहेगी.

अगर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत या जाम जैसी स्थिति बनती है, तो अपने स्तर से या फिर उच्च अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देश पर कार्रवाई करेगी. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर 5 अप्रैल को ऋषिकेश में बैठक की जाएगी. बैठक के दौरान पहले दिए गए निर्देशों का रिव्यू किया जाएगा.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025
कपाट खुलने की तिथियां (फोटो- ETV Bharat GFX)

पिछली गलतियों को सुधारने के सख्त निर्देश: वहीं, चारधाम यात्रा की तैयारी के सवाल पर आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सीएम धामी की अध्यक्षता में हाल ही में बैठक की गई थी. जिसमें सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि विभागों की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाए. जो कमियां हैं, उनको समय रहते दूर कर लिया जाए.

साथ ही सीएम में ये भी निर्देश दिए हैं कि विभागों की ओर से पूर्व में जो गलतियां हुई थी, वो गलतियां आगामी चारधाम यात्रा के दौरान न हों, इसका खास ख्याल रखें. आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों समेत जहां भी लैंडस्लाइड होने की संभावना है, वहां पर मैन पावर और मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग का प्रयास रहेगा कि अगर कहीं रास्ता बाधित होता है, तो तत्काल प्रभाव से उसे खोला जा सके.

24 अप्रैल को यात्रा की तैयारी को परखने के लिए की जाएगी मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. ऐसे में 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारी को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा. भारत सरकार की एनडीएमए के सुपरविजन में यह मॉक ड्रिल होगी.

चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को मॉक ड्रिल में शामिल किया जाएगा. मॉक ड्रिल के लिए तमाम तरह के सिनेरियो क्रिएट किए जाएंगे. जिसमें ट्रैफिक जाम, रास्ता बंद करने समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. मॉक ड्रिल के दौरान जिलों के रिस्पांस टाइम और उनकी कमियों को देखते हुए उसमें सुधार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रोहित कुमार सोनी, देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. चारधाम यात्रा के लिए सरकार इस बार ट्रैफिक प्लान और होल्डिंग एरिया पर विशेष फोकस कर रही है. पिछले कुछ सालों के भीतर ऐसा देखा गया है कि चारधाम के कपाट खुलने के दौरान अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए रवाना हो जाते हैं. जिसके चलते यात्रा रूटों पर न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है, बल्कि यात्रियों को भी घंटों जाम में फंसना पड़ता है. जिसे देखते हुए शासन प्रशासन की ओर से इस बार ट्रैफिक प्लान और होल्डिंग एरिया को लेकर बृहद स्तर पर रोड मैप तैयार किया गया है. वहीं, 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा के तैयारियों की मॉक ड्रिल भी की जाएगी.

रजिस्ट्रेशन और ट्रांसपोर्टेशन की हो रही मॉनिटरिंग: बता दें कि पिछले साल चारधाम यात्रा के शुरुआती दौर में अचानक आई भारी भीड़ की वजह से यात्रा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई थी. जब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर सख्ती बरती गई, साथ ही कई दिनों तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी गई, तब जाकर व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटी थी.

चारधाम यात्रा की तैयारी (वीडियो- ETV Bharat)

जिसे देखते हुए इस साल श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में रोजाना जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, उसकी प्रशासन की ओर से प्रॉपर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन में मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन पर भी जोर दिया गया है. ताकि, प्रशासन को ये जानकारी हो कि यात्री किस वाहन से यात्रा पर आ रहे हैं.

अत्यधिक भीड़ उमड़ने पर होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा: आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर होल्डिंग एरिया पर विशेष फोकस किया गया है. इसके तहत बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा रूट पर ऋषिकेश, हरिद्वार, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं.

ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने पर यात्रियों को इन होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. इसमें से कुछ स्थानों को निशुल्क सेवा के लिए भी चिन्हित किया गया है, जहां यात्रियों को रहने खाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी. इसी तरह प्रशासन की ओर से गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा रूट पर भी होल्डिंग एरिया चिन्हित की गई हैं.

होल्डिंग एरिया उस मामले में काफी महत्वपूर्ण होता है, जब मौसम खराब या फिर लैंडस्लाइड होता है. उस दौरान यात्रा पर जा रहे यात्रियों को रोकना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वहां मौजूद लोगों के साथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों की वजह से भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में होल्डिंग एरिया का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. चारधाम यात्रा मार्गों पर पहले से ही होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए गए हैं. वहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी, ये भी तय कर लिया गया है. -विनय शंकर पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर-

यात्रा मार्ग के हर 10 किलोमीटर पर तैनात होगी मोबाइल पुलिस टीम: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित लिए जाने को लेकर पूरे चारधाम यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर क्षेत्र के सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर मोबाइल पुलिस टीम लगातार गश्त करती रहेगी.

अगर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत या जाम जैसी स्थिति बनती है, तो अपने स्तर से या फिर उच्च अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देश पर कार्रवाई करेगी. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर 5 अप्रैल को ऋषिकेश में बैठक की जाएगी. बैठक के दौरान पहले दिए गए निर्देशों का रिव्यू किया जाएगा.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025
कपाट खुलने की तिथियां (फोटो- ETV Bharat GFX)

पिछली गलतियों को सुधारने के सख्त निर्देश: वहीं, चारधाम यात्रा की तैयारी के सवाल पर आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सीएम धामी की अध्यक्षता में हाल ही में बैठक की गई थी. जिसमें सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि विभागों की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाए. जो कमियां हैं, उनको समय रहते दूर कर लिया जाए.

साथ ही सीएम में ये भी निर्देश दिए हैं कि विभागों की ओर से पूर्व में जो गलतियां हुई थी, वो गलतियां आगामी चारधाम यात्रा के दौरान न हों, इसका खास ख्याल रखें. आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों समेत जहां भी लैंडस्लाइड होने की संभावना है, वहां पर मैन पावर और मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग का प्रयास रहेगा कि अगर कहीं रास्ता बाधित होता है, तो तत्काल प्रभाव से उसे खोला जा सके.

24 अप्रैल को यात्रा की तैयारी को परखने के लिए की जाएगी मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. ऐसे में 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारी को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा. भारत सरकार की एनडीएमए के सुपरविजन में यह मॉक ड्रिल होगी.

चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को मॉक ड्रिल में शामिल किया जाएगा. मॉक ड्रिल के लिए तमाम तरह के सिनेरियो क्रिएट किए जाएंगे. जिसमें ट्रैफिक जाम, रास्ता बंद करने समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. मॉक ड्रिल के दौरान जिलों के रिस्पांस टाइम और उनकी कमियों को देखते हुए उसमें सुधार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.