मिर्जापुर: जिला देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड गांव के रहने वाले एक युवक की दुबई में हत्या कर दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. दुबई से बेटे का शव भारत लाने के लिए मां ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. मां मीला देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे सोनू की हत्या करने का आरोप लगाया है.
सोनू की मां का आरोप है कि दुबई प्रशासन ने उसे सेना के कैंप के पास टहलते समय गोली मार दी. 3 अप्रैल की रात खाना खाने के बाद तीन-चार व्यक्तियों के साथ टहलने के लिए एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सड़क पर टहल रहा था. इस दौरान उसे गोली मारी गई. अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. परिजन ने जानकारी दी है. प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दुबई और ओमान बॉर्डर के पास कंपनी हैं. इसकी जानकारी साथ में टहलने वाले लोगों ने घर पर फोन से दी. इस घटना को 7 दिन से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पा रहा है कि बेटा कहां है.
बताया जा रहा है कि सोनू दुबई में कारपेंटर का काम करता था. 11 महीने से वह एनपीसी ट्रोजन कंपनी दुबई में काम कर रहा था. हर दिन उसकी परिवार से बातचीत भी होती थी. 3 अप्रैल के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है. ऐसे में पत्नी बच्चे भी परेशान है.
पत्नी बेबी के साथ 9 साल की बेटी शालू, 7 साल की खुशबू और एक वर्ष का बेटा विनायक है. पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. पत्नी बेबी का कहना है कि वही घर का खर्चे चलाते थे. सरकार मेरी मदद करें. मेरे पति के शव को सुरक्षित भारत लायें. घटना कैसे हुई सरकार इसकी भी जांच करवाये.
इसे भी पढ़ें - गोली मारकर सेना के जवान की हत्या; खेत में मिली खून से सनी लाश, 1 महीने की छुट्टी पर आया था घर - SAHARANPUR NEWS
यह भी पढ़ें - बुलंदशहर में बड़ी वारदात; बोतल में पेट्रोल न देने पर पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, तड़ातड़ मारीं 4 गोलियां - PETROL PUMP MANAGER MURDERED