ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय ने की आतंकवादी समूह की लिस्ट अपडेट, 67 ग्रुप शामिल - MHA BANNED 67 TERRORIST GROUPS

मंत्रालय समय-समय पर ऐसी लिस्ट जारी करता है, जिसमें देश विरोधी काम करने वाले समूहों को शामिल किया जाता है.

MHA BANNED 67 TERRORIST GROUPS
गृह मंत्रालय ने की आतंकवादी समूह की लिस्ट अपडेट (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 17, 2025 at 10:48 AM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठनों और गैरकानूनी संघों की लिस्ट को अपडेट किया है. मंत्रालय ने नई लिस्ट में करीब 67 आतंकी समूहों को शामिल किया है. ये ऐसे संगठन हैं, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और देश के लिए खतरा बन रहे हैं.

गृह मंत्रालय की लिस्ट में 45 संगठनों के नाम हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर यूएपीए (UAPA) की धारा 35 के तहत आतंकवादी संगठनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है और उन्हें अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है. शेष 22 समूहों को यूएपीए की धारा 3(1) के तहत गैरकानूनी संगठनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इनमें से कई संगठन पूरे भारत में उग्रवाद, अलगाववाद और हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

गृह मंत्रालय ऐसी सूची को लगातार अपडेट करता रहता है. इन संगठनों को प्रतिबंधित घोषित करना भारत द्वारा अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवाद और चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. बता दें, यूएपीए के तहत सूचीबद्ध संगठनों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, जिसमें संपत्ति जब्त करना और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी शामिल है.

इस लिस्ट में जिन आतंकवादी संगठनों को शामिल किया गया है, उनमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल है, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, लश्कर-ए-तैयबा या पासबान-ए-अहले हदीस या द रेजिस्टेंस फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद या तहरीक-ए-फुरकान या पीपुल्स एंटी-फासीस्ट-फ्रंट (पीएएफएफ), हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्माह; हिज्ब-उल-मुजाहिदीन या हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट. अल-उमर-मुजाहिदीन; जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट; यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा); असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके), कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), कांगलेई याओल कानबा लुप (केवाईकेएल), मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ); ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ); नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी), लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई), स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी), दीनदार अंजुमन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)-पीपुल्स वार, माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), अल बद्र; जमीयत-उल-मुजाहिदीन; अल-कायदा या भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस).

दुख्तरान-ए-मिलत (डीईएम), तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए), तमिल नेशनल रिट्राइवल ट्रूप्स (टीएनआरटी), अखिल भारत नेपाली एकता समाज (एबीएनईएस) और संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) अधिनियम, 1947 की धारा 2 के अंतर्गत बनाए गए और समय-समय पर संशोधित संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद की रोकथाम और दमन (सुरक्षा परिषद प्रस्तावों का कार्यान्वयन) आदेश, 2007 की अनुसूची में सूचीबद्ध संगठन, साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए), कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इस्लामिक स्टेट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया या दाएश, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग), खालिस्तान लिबरेशन फोर्स. सूची में नामित संगठनों के रूप में नामित अन्य आतंकवादी समूह हैं: तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम); जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान, जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) तथा हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी).

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठनों और गैरकानूनी संघों की लिस्ट को अपडेट किया है. मंत्रालय ने नई लिस्ट में करीब 67 आतंकी समूहों को शामिल किया है. ये ऐसे संगठन हैं, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और देश के लिए खतरा बन रहे हैं.

गृह मंत्रालय की लिस्ट में 45 संगठनों के नाम हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर यूएपीए (UAPA) की धारा 35 के तहत आतंकवादी संगठनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है और उन्हें अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है. शेष 22 समूहों को यूएपीए की धारा 3(1) के तहत गैरकानूनी संगठनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इनमें से कई संगठन पूरे भारत में उग्रवाद, अलगाववाद और हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

गृह मंत्रालय ऐसी सूची को लगातार अपडेट करता रहता है. इन संगठनों को प्रतिबंधित घोषित करना भारत द्वारा अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवाद और चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. बता दें, यूएपीए के तहत सूचीबद्ध संगठनों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, जिसमें संपत्ति जब्त करना और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी शामिल है.

इस लिस्ट में जिन आतंकवादी संगठनों को शामिल किया गया है, उनमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल है, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, लश्कर-ए-तैयबा या पासबान-ए-अहले हदीस या द रेजिस्टेंस फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद या तहरीक-ए-फुरकान या पीपुल्स एंटी-फासीस्ट-फ्रंट (पीएएफएफ), हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्माह; हिज्ब-उल-मुजाहिदीन या हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट. अल-उमर-मुजाहिदीन; जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट; यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा); असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके), कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), कांगलेई याओल कानबा लुप (केवाईकेएल), मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ); ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ); नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी), लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई), स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी), दीनदार अंजुमन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)-पीपुल्स वार, माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), अल बद्र; जमीयत-उल-मुजाहिदीन; अल-कायदा या भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस).

दुख्तरान-ए-मिलत (डीईएम), तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए), तमिल नेशनल रिट्राइवल ट्रूप्स (टीएनआरटी), अखिल भारत नेपाली एकता समाज (एबीएनईएस) और संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) अधिनियम, 1947 की धारा 2 के अंतर्गत बनाए गए और समय-समय पर संशोधित संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद की रोकथाम और दमन (सुरक्षा परिषद प्रस्तावों का कार्यान्वयन) आदेश, 2007 की अनुसूची में सूचीबद्ध संगठन, साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए), कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इस्लामिक स्टेट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया या दाएश, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग), खालिस्तान लिबरेशन फोर्स. सूची में नामित संगठनों के रूप में नामित अन्य आतंकवादी समूह हैं: तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम); जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान, जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) तथा हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.