ETV Bharat / bharat

मारुति 800 के आते ही गरीब मैकेनिक की लॉटरी लग गई, जमीन खरीदी और घर भी बनाया - MECHANIC WORSHIPS RED CAR

इस मारुति 800 कार ने सूरत की तरक्की और आर्थिक खुशहाली में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए वह इसकी पूजा करता है.

अपनी लाल मारुति 800 के साथ मैकेनिक सूरज
अपनी लाल मारुति 800 के साथ मैकेनिक सूरज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 11, 2025 at 4:33 PM IST

3 Min Read

चिक्कोडी (बेलगावी): कर्नाटक में एक शख्स अपनी पसंदीदा कार को भगवान की तरह पूजता है. वह इसलिए क्योंकि उसकी मारुति कार ने उसे फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है.

खबर के मुताबिक, निप्पनी तालुक के बेदाकीहाल गांव के सूरज नाम के पेशेवर कार मैकेनिक अपनी पसंदीदा कार को अपने तीन मंजिला घर की छत पर रखा है. सूरज का कहना है कि, उसकी मारुति कार उसकी जिंदगी बदल दी.

शुरू में मैकनिक सूरज आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उसने महाराष्ट्र के पुणे की एक गैरेज में 4 साल तक वाहन मैकनिक के तौर पर काम किया. उसके बाद, सूरज ने अपने गांव लौटने का विचार किया. उसने जिंदगी की गाड़ी का पहिया आगे बढ़ाने के लिए गैरेज खोलने की सोची. वह अपने गृहनगर में 20 हजार में एक मारुति 800 कार खरीदी और लोगों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने लगा. समय के साथ उसे कार से अच्छी आमदनी होने लगी. कहा जाए तो उस कार को खरीदने के बाद सूरज की आर्थिक स्थिति सुधर गई.

सूरज ने अपनी लाल मारुति 800 को घर की छत पर रखा है
सूरज ने अपनी लाल मारुति 800 को घर की छत पर रखा है (ETV Bharat)

उस कार से मिले पैसों से उसने जमीन खरीदी, घर भी बनाया. उसके बाद उसने अपना एक मोटर गैरेज खोला. लोग कहते है कि, सूरज ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मारुति कार ने उसकी जिंदगी बदल दी. जब कार काफी पुरानी हो गई तो उसने उसे बेचने की बजाय तीन लाख खर्च करके उसे अपने घर की तीसरी मंजिल पर रख दिया. इतना ही नहीं, वह हर अमावस्या और पूर्णिमा के साथ-साथ प्रत्येक साल दशहरे के मौके पर अपनी भाग्यशाली कार की विशेष पूजा करता है.

गरीबी से अमीरी की ओर बढ़ने का कारण बनी कार
ईटीवी भारत से बातचीत में सूरज ने कहा कि, यह कार उसकी आर्थिक खुशहाली का कारण है. इसलिए उसने इसे सुरक्षित संभाल कर रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि, कार को क्रेन की मदद से तीन मंजिला मकान की छत पर खड़ा कर दिया. सूरज ने कहा कि, कार उसके सुख दुख का साथी है.

छत पर सूरज की कार
छत पर सूरज की कार (ETV Bharat)

अब जब कार को तीसरी मंजिल पर रख दिया गया है तो, लोग इस जगह को सेल्फी प्वाइंट बना दिए हैं. हर कोई सूरज के घर के आगे कार के साथ अपनी फोटो खिंचवाना चाहता है. सूरज का कहना है कि, उसे यह सबकुछ देखकर काफी गर्व महसूस होता है.

सूरज ने बताया कि, वह बहुत ही गरीब परिवार से था. उसे भोजन और कपड़ों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. आखिरकार जब उसने किसी तरह से लाल मारुती कार खरीदी, उस समय से उसके बुरे दौर खत्म हो गए. वह आज काफी आगे निकल चुके हैं. सूरज का कहना है कि, वह कभी इस कार का साथ नहीं छोड़ेगा. उसका मानना है कि, यह कार उसके लिए भगवान है.

ये भी पढ़ें: सुनसान इलाके में खड़ी कार से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये, पुलिस कर रही जांच

चिक्कोडी (बेलगावी): कर्नाटक में एक शख्स अपनी पसंदीदा कार को भगवान की तरह पूजता है. वह इसलिए क्योंकि उसकी मारुति कार ने उसे फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है.

खबर के मुताबिक, निप्पनी तालुक के बेदाकीहाल गांव के सूरज नाम के पेशेवर कार मैकेनिक अपनी पसंदीदा कार को अपने तीन मंजिला घर की छत पर रखा है. सूरज का कहना है कि, उसकी मारुति कार उसकी जिंदगी बदल दी.

शुरू में मैकनिक सूरज आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उसने महाराष्ट्र के पुणे की एक गैरेज में 4 साल तक वाहन मैकनिक के तौर पर काम किया. उसके बाद, सूरज ने अपने गांव लौटने का विचार किया. उसने जिंदगी की गाड़ी का पहिया आगे बढ़ाने के लिए गैरेज खोलने की सोची. वह अपने गृहनगर में 20 हजार में एक मारुति 800 कार खरीदी और लोगों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने लगा. समय के साथ उसे कार से अच्छी आमदनी होने लगी. कहा जाए तो उस कार को खरीदने के बाद सूरज की आर्थिक स्थिति सुधर गई.

सूरज ने अपनी लाल मारुति 800 को घर की छत पर रखा है
सूरज ने अपनी लाल मारुति 800 को घर की छत पर रखा है (ETV Bharat)

उस कार से मिले पैसों से उसने जमीन खरीदी, घर भी बनाया. उसके बाद उसने अपना एक मोटर गैरेज खोला. लोग कहते है कि, सूरज ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मारुति कार ने उसकी जिंदगी बदल दी. जब कार काफी पुरानी हो गई तो उसने उसे बेचने की बजाय तीन लाख खर्च करके उसे अपने घर की तीसरी मंजिल पर रख दिया. इतना ही नहीं, वह हर अमावस्या और पूर्णिमा के साथ-साथ प्रत्येक साल दशहरे के मौके पर अपनी भाग्यशाली कार की विशेष पूजा करता है.

गरीबी से अमीरी की ओर बढ़ने का कारण बनी कार
ईटीवी भारत से बातचीत में सूरज ने कहा कि, यह कार उसकी आर्थिक खुशहाली का कारण है. इसलिए उसने इसे सुरक्षित संभाल कर रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि, कार को क्रेन की मदद से तीन मंजिला मकान की छत पर खड़ा कर दिया. सूरज ने कहा कि, कार उसके सुख दुख का साथी है.

छत पर सूरज की कार
छत पर सूरज की कार (ETV Bharat)

अब जब कार को तीसरी मंजिल पर रख दिया गया है तो, लोग इस जगह को सेल्फी प्वाइंट बना दिए हैं. हर कोई सूरज के घर के आगे कार के साथ अपनी फोटो खिंचवाना चाहता है. सूरज का कहना है कि, उसे यह सबकुछ देखकर काफी गर्व महसूस होता है.

सूरज ने बताया कि, वह बहुत ही गरीब परिवार से था. उसे भोजन और कपड़ों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. आखिरकार जब उसने किसी तरह से लाल मारुती कार खरीदी, उस समय से उसके बुरे दौर खत्म हो गए. वह आज काफी आगे निकल चुके हैं. सूरज का कहना है कि, वह कभी इस कार का साथ नहीं छोड़ेगा. उसका मानना है कि, यह कार उसके लिए भगवान है.

ये भी पढ़ें: सुनसान इलाके में खड़ी कार से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.