ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु के जेपी नगर में मार्गदर्शी चिट फंड की 124वीं शाखा का उद्घाटन, ग्राहकों का कंपनी पर पूरा भरोसा - MARGADARSHI CHIT FUND

'मार्गदर्शी' चिट फंड की 124वीं नई शाखा बेंगलुरु के जेपी नगर में खुलते ही उसने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

बेंगलुरु के जेपी नगर में मार्गदर्शी चिट फंड की 124वीं शाखा का उद्घाटन
बेंगलुरु के जेपी नगर में मार्गदर्शी चिट फंड की 124वीं शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 6, 2025 at 7:17 PM IST

3 Min Read

बेंगलुरु: चिट्स सेक्टर की सबसे भरोसेमंद कंपनी के तौर पर जानी जाने वाली रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज की 'मार्गदर्शी' चिट्स कंपनी की 124वीं शाखा बेंगलुरु के जेपी नगर में शुरू हुई है. नई शाखा के खुलते ही कंपनी ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया और ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मार्गदर्शी चिट्स की नई शाखा का उद्घाटन
मार्गदर्शी चिट्स की नई शाखा का उद्घाटन कृपाकर नायडू नाम के एक सीनियर ग्राहक ने किया. इस अवसर पर मार्गदर्शी चिट फंड कर्नाटक राज्य के निदेशक पी लक्ष्मण राव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कृपाकर नायडू के अलावा केवी राम प्रसाद, कौशिक नाग समेत कई ग्राहक मौजूद थे, जो तीन दशकों से वरिष्ठ ग्राहकों के तौर पर मार्गदर्शी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस नई शाखा के लिए शुभकामनाएं दीं.

मार्गदर्शी चिट फंड की 124वीं शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)

कर्नाटक में यह 27वीं शाखा है
मीडिया से बात करते हुए पी लक्ष्मण राव ने कहा कि, कर्नाटक में यह 27वीं शाखा है. यह 'मार्गदर्शी' चिट्स कंपनी की 124वीं शाखा भी है. उन्होंने आगे कहा कि, 2025 तक कर्नाटक में 4 और नई शाखाएं खोलने का उनका इरादा है. उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु में एक, सिंधनूर, कलबुर्गी और चिकमंगलूर में मार्गदर्शी चिट्स की शाखाएं खोली जाएंगी, ताकि उस इलाके के लोगों को चिट्स कंपनी की सेवाएं प्रदान की जा सकें.

नई शाखा के खुलते ही 16 करोड़ रुपये का कारोबार
उन्होंने आगे कहा कि, एक अच्छी बात यह रही कि, आज जेपी नगर में खुली नई शाखा ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. उन्होंने कहा कि, 'मार्गदर्शी' चिट्स के ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सीनियर ग्राहक कृपाकर नायडू ने कहा कि, वे 35 सालों से मार्गदर्शी चिट्स फंड कंपनी से जुड़ा हुए हैं. उन्होंने कहा कि, उनके लिए मार्गदर्शी बहुत ही मददगार रहा है. उन्हें कभी कोई समस्या नहीं आई. कृपाकर ने कहा कि, उन्हें मार्गदर्शी चिट्स पर बहुत भरोसा है.

ग्राहकों को मार्गदर्शी पर पूरा भरोसा
एक अन्य वरिष्ठ ग्राहक कौशिक नाग ने कहा कि, वे पिछले 16 सालों से 'मार्गदर्शी' चिट्स से जुड़े हुए हैं. मार्गदर्शी ने उनकी बहन की शादी और विला निर्माण में बहुत मदद की है. मार्गदर्शी चिट्स के पास घर निर्माण, शादी समेत कई जरूरतों का समाधान है. वरिष्ठ व्यवसायी केवी रामप्रसाद ने कहा कि, वह पिछले 30 से 40 सालों से मार्गदर्शी चिट्स से जुड़े हुए हैं. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़ी मार्गदर्शी चिट्स दक्षिण भारत के सभी राज्यों में मशहूर है.

मार्गदर्शी में हर लेन-देन कानूनी है
उन्होंने कहा कि, मार्गदर्शी में हर लेन-देन कानूनी है. यहां चिट्स में पैसा लगाने पर कोई डर नहीं है. एक अन्य ग्राहक गोपीनाथ ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, मार्गदर्शी चिट्स में निवेश करना एक अच्छी बचत योजना है. उन्होंने मार्गदर्शी में निवेश किया है और अपनी कमाई से प्रॉपर्टी खरीदी है.

नई शाखा के उद्घाटन समारोह में कंपनी के उपाध्यक्ष बलरामकृष्ण, कर्नाटक महाप्रबंधक नंजुंदया, जयनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक शिवकुमार नायडू, बसवेश्वर नगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक गोविंद राव, गांधीनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यनारायण, वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ राव, विजयकुमार और कई अन्य शाखा प्रबंधक, कर्मचारी और चिट्स के ग्राहक मौजूद थे. उन्होंने जेपी नगर के नए शाखा प्रबंधक वाई लीला प्रसाद को शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की 122वीं शाखा का उद्घाटन

बेंगलुरु: चिट्स सेक्टर की सबसे भरोसेमंद कंपनी के तौर पर जानी जाने वाली रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज की 'मार्गदर्शी' चिट्स कंपनी की 124वीं शाखा बेंगलुरु के जेपी नगर में शुरू हुई है. नई शाखा के खुलते ही कंपनी ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया और ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मार्गदर्शी चिट्स की नई शाखा का उद्घाटन
मार्गदर्शी चिट्स की नई शाखा का उद्घाटन कृपाकर नायडू नाम के एक सीनियर ग्राहक ने किया. इस अवसर पर मार्गदर्शी चिट फंड कर्नाटक राज्य के निदेशक पी लक्ष्मण राव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कृपाकर नायडू के अलावा केवी राम प्रसाद, कौशिक नाग समेत कई ग्राहक मौजूद थे, जो तीन दशकों से वरिष्ठ ग्राहकों के तौर पर मार्गदर्शी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस नई शाखा के लिए शुभकामनाएं दीं.

मार्गदर्शी चिट फंड की 124वीं शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)

कर्नाटक में यह 27वीं शाखा है
मीडिया से बात करते हुए पी लक्ष्मण राव ने कहा कि, कर्नाटक में यह 27वीं शाखा है. यह 'मार्गदर्शी' चिट्स कंपनी की 124वीं शाखा भी है. उन्होंने आगे कहा कि, 2025 तक कर्नाटक में 4 और नई शाखाएं खोलने का उनका इरादा है. उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु में एक, सिंधनूर, कलबुर्गी और चिकमंगलूर में मार्गदर्शी चिट्स की शाखाएं खोली जाएंगी, ताकि उस इलाके के लोगों को चिट्स कंपनी की सेवाएं प्रदान की जा सकें.

नई शाखा के खुलते ही 16 करोड़ रुपये का कारोबार
उन्होंने आगे कहा कि, एक अच्छी बात यह रही कि, आज जेपी नगर में खुली नई शाखा ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. उन्होंने कहा कि, 'मार्गदर्शी' चिट्स के ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सीनियर ग्राहक कृपाकर नायडू ने कहा कि, वे 35 सालों से मार्गदर्शी चिट्स फंड कंपनी से जुड़ा हुए हैं. उन्होंने कहा कि, उनके लिए मार्गदर्शी बहुत ही मददगार रहा है. उन्हें कभी कोई समस्या नहीं आई. कृपाकर ने कहा कि, उन्हें मार्गदर्शी चिट्स पर बहुत भरोसा है.

ग्राहकों को मार्गदर्शी पर पूरा भरोसा
एक अन्य वरिष्ठ ग्राहक कौशिक नाग ने कहा कि, वे पिछले 16 सालों से 'मार्गदर्शी' चिट्स से जुड़े हुए हैं. मार्गदर्शी ने उनकी बहन की शादी और विला निर्माण में बहुत मदद की है. मार्गदर्शी चिट्स के पास घर निर्माण, शादी समेत कई जरूरतों का समाधान है. वरिष्ठ व्यवसायी केवी रामप्रसाद ने कहा कि, वह पिछले 30 से 40 सालों से मार्गदर्शी चिट्स से जुड़े हुए हैं. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़ी मार्गदर्शी चिट्स दक्षिण भारत के सभी राज्यों में मशहूर है.

मार्गदर्शी में हर लेन-देन कानूनी है
उन्होंने कहा कि, मार्गदर्शी में हर लेन-देन कानूनी है. यहां चिट्स में पैसा लगाने पर कोई डर नहीं है. एक अन्य ग्राहक गोपीनाथ ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, मार्गदर्शी चिट्स में निवेश करना एक अच्छी बचत योजना है. उन्होंने मार्गदर्शी में निवेश किया है और अपनी कमाई से प्रॉपर्टी खरीदी है.

नई शाखा के उद्घाटन समारोह में कंपनी के उपाध्यक्ष बलरामकृष्ण, कर्नाटक महाप्रबंधक नंजुंदया, जयनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक शिवकुमार नायडू, बसवेश्वर नगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक गोविंद राव, गांधीनगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यनारायण, वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ राव, विजयकुमार और कई अन्य शाखा प्रबंधक, कर्मचारी और चिट्स के ग्राहक मौजूद थे. उन्होंने जेपी नगर के नए शाखा प्रबंधक वाई लीला प्रसाद को शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की 122वीं शाखा का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.