ETV Bharat / bharat

बीजापुर इंद्रावती नेशनल पार्क नक्सल मुठभेड़, फोर्स ने अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया - MANY NAXALITES KILLED IN BIJAPUR

बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में अब तक कुल 7 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है.

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER
बीजापुर एनकाउंटर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 7, 2025 at 3:32 PM IST

Updated : June 7, 2025 at 6:19 PM IST

4 Min Read

बीजापुर: बीजापुर में बीते तीन दिनों से जारी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है. इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में फोर्स ने अब तक कुल सात नक्सलियों को मार गिराया है. बस्तर आईजी ने इस बात की पुष्टि की है.

कई खूंखार नक्सली मारे गए: इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में कई खूंखार नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा कुल 07 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य भास्कर के शव भी शामिल हैं.

Photo Of Naxalite Bhaskar Rao
नक्सली भास्कर राव का फोटो (ETV BHARAT)
  1. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की निरंतरता में, अब तक 05, 06 और 07 जून 2025 को हुई विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 07 नक्सली शव बरामद किए गए हैं.
  2. 05 जून 2025 को सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया.
  3. 06 जून 2025 को तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) सदस्य भास्कर का शव बरामद हुआ. इसके पश्चात 06 और 07 जून की दरम्यानी शाम को हुई मुठभेड़ों के दौरान तीन और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए.
  4. 07 जून को, दो और नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. इस तरह अब तक कुल 7 नक्सलियों के शव को फोर्स ने बरामद किया है.
  5. इंद्रावती नेशनल पार्क मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए: इंद्रावती नेशनल पार्क एनकाउंटर में कुल सात नक्सली मारे गए हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं.
  6. सुधाकर उर्फ गौतम, सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM)
  7. भास्कर राव, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य (TSC)
  8. दो अज्ञात महिला नक्सली भी मारी गई हैं.
  9. तीन अज्ञात पुरुष नक्सली कैडर के भी शव बरामद किए गए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर की पूरी डिटेल: गुरुवार को नक्सलियों का CC मेम्बर ढेर: गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर किया. सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था.

Information About Naxalite Bhaskar Rao
नक्सली भास्कर राव के बारे में जानकारी (ETV BHARAT)

शुक्रवार को इनामी नक्सली भास्कर ढेर: शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को मार गिराया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए. मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई.

भारी संख्या में हथियार बरामद: शवों की बरामदगी के साथ साथ भारी संख्या में एनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं, जब्त किया गया है.

कई मौसम और परिस्थियों की वजह से हुए बीमार: कुछ सुरक्षा बल के जवानों को सर्पदंश, मधुमक्खी के डंक, डिहाइड्रेशन और अन्य अभियान संबंधी कारणों से चोटें आई हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं.

जंगल में सर्च अभियान जारी: आस-पास के जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान वर्तमान में जारी हैं. इलाके में और भी नक्सलियों के शव हो सकते हैं. इसलिए सर्चिंग अभियान के बाद पूरी विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. जैसे जैसे डेडलाइन करीब आती जा रही है वैसे वैसे एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज होता जा रहा है. फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते बड़ी संख्या में माओवादी मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. सरकार की नई पुनर्वास नीति से नक्सली बड़ी संख्या में प्रभावित हैं.

केंद्र सरकार से की है बोधघाट परियोजना और नदी जोड़ो योजना की मांग, नक्सल ऑपरेशन पर पीएम मोदी ने दी बधाई: सीएम साय

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में टॉप नक्सली भास्कर राव ढेर, 45 लाख रुपये का था इनाम

बीजापुर में बिग नक्सल एनकाउंटर, मारा गया नक्सली मंडुगुला भास्कर राव

बीजापुर: बीजापुर में बीते तीन दिनों से जारी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है. इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में फोर्स ने अब तक कुल सात नक्सलियों को मार गिराया है. बस्तर आईजी ने इस बात की पुष्टि की है.

कई खूंखार नक्सली मारे गए: इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में कई खूंखार नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा कुल 07 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य भास्कर के शव भी शामिल हैं.

Photo Of Naxalite Bhaskar Rao
नक्सली भास्कर राव का फोटो (ETV BHARAT)
  1. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की निरंतरता में, अब तक 05, 06 और 07 जून 2025 को हुई विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 07 नक्सली शव बरामद किए गए हैं.
  2. 05 जून 2025 को सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया.
  3. 06 जून 2025 को तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) सदस्य भास्कर का शव बरामद हुआ. इसके पश्चात 06 और 07 जून की दरम्यानी शाम को हुई मुठभेड़ों के दौरान तीन और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए.
  4. 07 जून को, दो और नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. इस तरह अब तक कुल 7 नक्सलियों के शव को फोर्स ने बरामद किया है.
  5. इंद्रावती नेशनल पार्क मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए: इंद्रावती नेशनल पार्क एनकाउंटर में कुल सात नक्सली मारे गए हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं.
  6. सुधाकर उर्फ गौतम, सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM)
  7. भास्कर राव, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य (TSC)
  8. दो अज्ञात महिला नक्सली भी मारी गई हैं.
  9. तीन अज्ञात पुरुष नक्सली कैडर के भी शव बरामद किए गए हैं. जिनकी पहचान की जा रही है.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर की पूरी डिटेल: गुरुवार को नक्सलियों का CC मेम्बर ढेर: गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर किया. सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था.

Information About Naxalite Bhaskar Rao
नक्सली भास्कर राव के बारे में जानकारी (ETV BHARAT)

शुक्रवार को इनामी नक्सली भास्कर ढेर: शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को मार गिराया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए. मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई.

भारी संख्या में हथियार बरामद: शवों की बरामदगी के साथ साथ भारी संख्या में एनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं, जब्त किया गया है.

कई मौसम और परिस्थियों की वजह से हुए बीमार: कुछ सुरक्षा बल के जवानों को सर्पदंश, मधुमक्खी के डंक, डिहाइड्रेशन और अन्य अभियान संबंधी कारणों से चोटें आई हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं.

जंगल में सर्च अभियान जारी: आस-पास के जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान वर्तमान में जारी हैं. इलाके में और भी नक्सलियों के शव हो सकते हैं. इसलिए सर्चिंग अभियान के बाद पूरी विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. जैसे जैसे डेडलाइन करीब आती जा रही है वैसे वैसे एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज होता जा रहा है. फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते बड़ी संख्या में माओवादी मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. सरकार की नई पुनर्वास नीति से नक्सली बड़ी संख्या में प्रभावित हैं.

केंद्र सरकार से की है बोधघाट परियोजना और नदी जोड़ो योजना की मांग, नक्सल ऑपरेशन पर पीएम मोदी ने दी बधाई: सीएम साय

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में टॉप नक्सली भास्कर राव ढेर, 45 लाख रुपये का था इनाम

बीजापुर में बिग नक्सल एनकाउंटर, मारा गया नक्सली मंडुगुला भास्कर राव

Last Updated : June 7, 2025 at 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.