पलामूः जिला में अलग-अलग घटनाओं में 50 बकरी और 50 भेड़ की चोरी हुई है. इस घटना के बाद पूरे पलामू रेंज में हाई अलर्ट जारी किया गया है और अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पहली घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र की है. नावाबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सूजीत पाल बकरी का कारोबार करते हैं और वह अपने घर में करीब 50 बकरी को रखे हुए थे. सुजीत पाल ने गुरुवार की रात सभी बकरी को घर के एक कमरे में बंद कर दिया था. बकरी के देखभाल एक बुजुर्ग महिला कर रही थी. इसी क्रम में अपराधी घर का ताला तोड़कर सभी बकरी को चोरी कर ले गए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाबाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल एक मौके पर पहुंची. घटनास्थल से करीब तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर चार मृत बकरी मिली. आशंका जताई जा रही है की चोरी के बाद सभी बकरी को रस्सी से बांधकर पैदल ले जाया गया है और बाद में गाड़ी के माध्यम से अपराधी लेकर भाग गए हैं. नावाबाजार के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने घटना की पुष्टि की है.
वहीं पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के केतात में 50 भेड़ों की चोरी हुई है. पांडू थाना क्षेत्र के मुरमा के रहने वाले एक व्यक्ति केतात गांव में भेड़ को लेकर गए. केतात के रहने वाले एक व्यक्ति के खेत में सभी भेड़ों को रखा गया था. भेड़ के मालिक की नींद खुली तो उसने देखा की सुरक्षा घेरा टूटा हुआ है भेड़ों के मिलान करने पर 50 गायब मिले थे. जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां पहले भी भेड़ चोरी हुई है. रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने घटना की पुष्टि किया है.
इन दोनों घटना को पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने गंभीरता से लिया है. डीआईजी ने पलामू रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले में अलर्ट जारी किया है. डीआईजी ने लिखा है कि दोनों घटनाएं एक जैसी है और घटना के पीछे एक गैंग है. डीआईजी ने दोनों घटनाओं को जल्द से जल्द वेतन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- बकरीद को लेकर रांची तैयार: नगर निगम और प्रशासन ने बनाई संयुक्त कार्य योजना
इसे भी पढ़ें- रांची में सन्नी और बॉबी, सलमान, शाहरुख से ज्यादा महंगे, दाम सुनकर ग्राहकों के छूटे पसीने
इसे भी पढे़ं- बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसने के मिले निर्देश