मंडी: बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती है. एक बार फिर से कंगना रनौत ने मंडी में कांग्रेस पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है. दरअसल मंडी दौरे पर पहुंची कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें बताया है.
मंडी दौरे पर पहुंची कंगना रनौत ने कहा, "भाजपा सनातनी संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है. जबकि ये लोग अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें हैं, ये है कांग्रेस की हकीकत. कांग्रेस की विचारधारा चोर-चोर मौसेरे भाई जैसी है. जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां डाकुओं की गैंग बन जाती है".
सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत कांगू में कंगना रनौत ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कंगना कांग्रेस पर आक्रामक नजर आईं. कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम लोगों को डराकर रखा. कांग्रेस कार्यकाल में पार्लियामेंट और जगह-जगह आतंकवादी हमले करवाए गए. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ मिली हुई है, लेकिन वर्तमान में देश का नेतृत्व एक सशक्त व्यक्ति के हाथ में होने से सर्जिकल स्ट्राइक करवा कर पाकिस्तान की बैंड बजा कर रखी है. अब पाकिस्तान अपना मुंह तक खोल नहीं सकता है.
कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा में सांसद के वोट की बहुत कीमत होती है और मात्र एक वोट से सरकार गिर जाती है. मंडी की जनता ने उन्हें बहुत बड़े दायित्व के साथ बतौर सांसद लोकसभा में भेजा है. वक्फ संशोधन बिल के लिए वोटिंग करते समय उन्होंने क्षेत्र के लोगों का स्मरण कर बटन दबाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की झोली में चारों लोकसभा सीटें डाल दी. वहीं आने वाले समय में प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर भगवा झंडा लहराएगा.
ये भी पढ़ें: एक लाख का बिजली बिल आने पर भड़की कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को दी भेडियों की संज्ञा
ये भी पढ़ें: "संसद में सोनिया का लाल और हिमाचल में राजा बाबू भूल जाते हैं मर्यादा", मंडी में विपक्ष पर जमकर बरसी कंगना रनौत