ETV Bharat / bharat

गुजरात में दो युवतियों से शादी करने जा रहा युवक, क्या है मामला? - MAN WEDDING WITH TWO GIRLS

गुजरात के नवसारी जिले के खानपुर गांव में फिल्म ‘जुदाई’ की याद दिलाने वाली एक अनोखी शादी 19 मई को होने जा रही है.

MAN WEDDING WITH TWO GIRLS
सांकेतिक तस्वीर. (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2025 at 5:52 PM IST

Updated : May 18, 2025 at 8:59 PM IST

2 Min Read

नवसारी: गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका स्थित खानपुर गांव में 19 मई को एक अनोखी शादी होने जा रही है. पूरे राज्य में इस शादी के बारे में चर्चा हो रही है. दरअसल, 36 वर्षीय मेघराज देशमुख दो-दो युवतियों के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनके विवाह का कार्ड भी छप चुका है.

शादी का कार्ड देखकर अचरज में लोगः शादी के कार्ड पर दूल्हे और दो दुल्हनों के नाम छपे हैं. आमतौर पर एक दूल्हा और एक दुल्हन के बीच शादी होती है. लेकिन यहां शादी के कार्ड पर एक दूल्हा और दो-दो दुल्हन के नाम को देखकर सभी अचरज में हैं. जिस वजह से इस शादी की जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

Man wedding with Two Girls
शादी की तैयारी. (ETV Bharat)

अजब-गजब प्रेम विवाहः मिली जानकारी के अनुसार, तीनों का यह प्रेम-विवाह होगा. मेघराजभाई पिछले 16 वर्षों से इन दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. मेघराजभाई ने बताया कि उनका पहला रिश्ता खांडा गांव की युवती से बना. इसके बाद केलिया गांव की रहने वाली युवती के साथ उनके प्रेम संबंध बन गए. अब वह दोनों के साथ एक ही मंडप पर शादी करेंगे.

MAN WEDDING WITH TWO GIRLS
शादी की तैयारी. (ETV Bharat)

तीन बच्चों के साथ शुरू करेगा नया अध्यायः मेघराज भाई का दोनों युवतियों से तीन बच्चे भी हैं. इनमें दो बेटा और एक बेटी है. तीनों बच्चे भी विवाह समारोह में उपस्थित रहेंगे और उस क्षण के साक्षी बनेंगे जब उनके माता-पिता विवाह बंधन में बंधेंगे. इधर, पूरे गुजरात से देवराज को बधाई संदेश मिल रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को यह मजाक भी लग रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

नवसारी: गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका स्थित खानपुर गांव में 19 मई को एक अनोखी शादी होने जा रही है. पूरे राज्य में इस शादी के बारे में चर्चा हो रही है. दरअसल, 36 वर्षीय मेघराज देशमुख दो-दो युवतियों के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनके विवाह का कार्ड भी छप चुका है.

शादी का कार्ड देखकर अचरज में लोगः शादी के कार्ड पर दूल्हे और दो दुल्हनों के नाम छपे हैं. आमतौर पर एक दूल्हा और एक दुल्हन के बीच शादी होती है. लेकिन यहां शादी के कार्ड पर एक दूल्हा और दो-दो दुल्हन के नाम को देखकर सभी अचरज में हैं. जिस वजह से इस शादी की जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

Man wedding with Two Girls
शादी की तैयारी. (ETV Bharat)

अजब-गजब प्रेम विवाहः मिली जानकारी के अनुसार, तीनों का यह प्रेम-विवाह होगा. मेघराजभाई पिछले 16 वर्षों से इन दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. मेघराजभाई ने बताया कि उनका पहला रिश्ता खांडा गांव की युवती से बना. इसके बाद केलिया गांव की रहने वाली युवती के साथ उनके प्रेम संबंध बन गए. अब वह दोनों के साथ एक ही मंडप पर शादी करेंगे.

MAN WEDDING WITH TWO GIRLS
शादी की तैयारी. (ETV Bharat)

तीन बच्चों के साथ शुरू करेगा नया अध्यायः मेघराज भाई का दोनों युवतियों से तीन बच्चे भी हैं. इनमें दो बेटा और एक बेटी है. तीनों बच्चे भी विवाह समारोह में उपस्थित रहेंगे और उस क्षण के साक्षी बनेंगे जब उनके माता-पिता विवाह बंधन में बंधेंगे. इधर, पूरे गुजरात से देवराज को बधाई संदेश मिल रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को यह मजाक भी लग रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : May 18, 2025 at 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.