पुणे: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद खुफिया विभाग अलर्ट पर है. इसी क्रम में दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया पुणे और पुणे पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान में वायुसेना कर्मी के वेश में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर वायुसेना कर्मी की वेशभूषा धारण कर नागरिकों को गुमराह कर रहा था. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है. पुणे पुलिस ने गौरव कुमार के खिलाफ खराडी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया है. पुणे पुलिस के अनुसार, अधिकारियों को आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी. बाद में जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरव, सोशल मीडिया पर अपने बारे में गलत जानकारी दे रहा था. इस सूचना पर खराडी पुलिस स्टेशन और दक्षिणी कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और रविवार रात 18 मई को खराडी इलाके में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से दो वायुसेना टी-शर्ट, एक वायुसेना लड़ाकू पैंट, वायुसेना लड़ाकू जूते की एक जोड़ी, वायुसेना के दो बैज और एक ट्रैक सूट सहित कई सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. उसके कामों के पीछे के मकसद और संभावित सुरक्षा निहितार्थों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः