हैदराबाद: तेलंगाना के मेडचल में रविवार को ट्रेन से कटकर पिता और दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रविवार शाम को गौडवल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ. बताया गया है कि पत्नी की आंखों के सामने उसके पति और दो बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. इस भयानक मंजर को देखने के बाद वह सदमे में चली गई. वहीं, हादसे का दृश्य देख स्थानीय लोगों की रूह कांप उठी. घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बता दें, महिला का पति रेलवे विभाग में कार्यरत था. रोजाना की तरह वह ट्रैक की मरम्मत कार्य के लिए ड्यूटी पर गया हुआ था. दोपहर के समय में पति के काम वाली जगह पर उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ खाना लेकर आई थी. जिसके बाद पति-पत्नी और दोनों बच्चों ने मिलकर खाना खाया. फिर उन्होंने सोचा कि अगर वे थोड़ी देर और वहां रुके तो सभी एक साथ घर जा सकेंगे, इसलिए परिवार के लोग वहीं रुक गए और एक साथ घर जाने का इंतजार करने लगे.
जिस जगह पिता अपनी ड्यूटी करते हुए रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. उसी जगह उसकी दोनों बेटियां भी खेल रही थीं. जैसे ही पिता को ट्रेन आने की आवाज सुनाई दी, उसने पीछे मुड़कर देखा, तो दोनों बच्चे ट्रैक के बीच में खड़े होकर चिल्ला रहे थे. ड्यूटी पर तैनात पिता बच्चों को बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और तीनों की ट्रेन से कटकर जान चली गई.
वहां से कुछ दूर पर खड़ी उसकी पत्नी यह मंजर देख सदमे में चली गई. पलक झपकते ही महिला के पति और दो बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार शाम को हैदराबाद के बाहरी इलाके मेडचल में गौडवल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई. हादसा देख पत्नी कविता मौके पर ही बेहोश हो गई.
मृतक चाबीदार की पहचा मेडचल शहर के राघवेंद्रनगर कॉलोनी निवासी टी. कृष्णा के रूप में हुई है. बता दें, टी. कृष्णा गौडवल्ली रेलवे स्टेशन पर चाबीदार के रूप में कार्यरत थे. कृष्णा के परिवार में पत्नी कविता है और दो बेटियां वर्षिता (10) और वरानी (7) की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: नशे में धुत पिता ने पोलियो पीड़ित बेटे को मार डाला, परिवार पर उसे समझता था बोझ