ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव की सिलिकॉन प्रतिमा, जिसने भी देखा मंत्रमुग्ध रह गया - RAMOJI RAO SILICA STATUE

रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक अध्यक्ष रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया.

रामोजी राव की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सिलिकॉन प्रतिमा
रामोजी राव की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सिलिकॉन प्रतिमा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 9, 2025 at 5:52 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक अध्यक्ष रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर रामोजी ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय में रामोजी राव की सिलिकॉन प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया गया.

कॉरपोरेट ऑफिस में स्थापित रामोजी राव की सिलिकॉन की प्रतिमा देखने में बिल्कुल जीवंत है. इस प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि, रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक अभी-अभी आकर इस कुर्सी पर विराजमान हुए हैं. रामोजी राव की सिलिकॉन की प्रतिमा लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर सिलिकॉन प्रतिमा का अनावरण (ETV Bharat)

बता दें कि, रामोजी राव की सिलिकॉन प्रतिमा को बैंगलोर की गोम्बेमेन कंपनी ने डिजाइन किया है. इस प्रतिमा को बनाने के लिए मुख्य मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति के निर्देशन में 12 मूर्तिकारों ने छह महीने तक काम किया. मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति ने बताया कि उन्होंने रामोजी राव को कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा. यह प्रतिमा रामोजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो और वीडियो के आधार पर बनाई गई है.

वहीं, चेयरमैन चेरुकुरी किरण सहित रामोजी राव के परिवार के सदस्यों ने मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति को बधाई दी. चेरुकुरी किरण अपने परिवार के साथ रामोजी राव की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर प्रिया फूड्स की निदेशक सहारी, ईटीवी भारत की एमडी बृहती, यूकेएमएल की निदेशक सोहाना और दिविजा मौजूद थीं.

इस अवसर पर रामोजी राव के रिश्तेदार, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले रविवार को परिवार के सदस्यों ने रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) स्थित स्मारक उद्यान में श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: रामोजी फिल्म सिटी में रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया

हैदराबाद: रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक अध्यक्ष रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर रामोजी ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय में रामोजी राव की सिलिकॉन प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया गया.

कॉरपोरेट ऑफिस में स्थापित रामोजी राव की सिलिकॉन की प्रतिमा देखने में बिल्कुल जीवंत है. इस प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि, रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक अभी-अभी आकर इस कुर्सी पर विराजमान हुए हैं. रामोजी राव की सिलिकॉन की प्रतिमा लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर सिलिकॉन प्रतिमा का अनावरण (ETV Bharat)

बता दें कि, रामोजी राव की सिलिकॉन प्रतिमा को बैंगलोर की गोम्बेमेन कंपनी ने डिजाइन किया है. इस प्रतिमा को बनाने के लिए मुख्य मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति के निर्देशन में 12 मूर्तिकारों ने छह महीने तक काम किया. मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति ने बताया कि उन्होंने रामोजी राव को कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा. यह प्रतिमा रामोजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो और वीडियो के आधार पर बनाई गई है.

वहीं, चेयरमैन चेरुकुरी किरण सहित रामोजी राव के परिवार के सदस्यों ने मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति को बधाई दी. चेरुकुरी किरण अपने परिवार के साथ रामोजी राव की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर प्रिया फूड्स की निदेशक सहारी, ईटीवी भारत की एमडी बृहती, यूकेएमएल की निदेशक सोहाना और दिविजा मौजूद थीं.

इस अवसर पर रामोजी राव के रिश्तेदार, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले रविवार को परिवार के सदस्यों ने रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) स्थित स्मारक उद्यान में श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: रामोजी फिल्म सिटी में रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.