Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / bharat

चामराजनगर पोलिंग बूथ तोड़फोड़ मामला: 25 आरोपी गिरफ्तार, 29 अप्रैल को दोबारा होगा मतदान - Lok sabha election 2024

Re-Polling In Chamarajanagar: चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र पर नए सिरे से मतदान की तारीख 29 अप्रैल तय की गई है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों द्वारा एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.

Chamarajanagar Polling booth vandalism case Re polling
Chamarajanagar Polling booth vandalism case Re polling
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 27, 2024 at 7:54 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

बेंगलुरु: चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि, 29 अप्रैल (सोमवार) को कर्नाटक के चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनूर के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराया जाएगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों द्वारा एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित एक चिट्ठी में, चुनाव आयोग ने कहा कि, आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र पर नए सिरे से मतदान की तारीख 29 अप्रैल तय की गई है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. वहीं, पुलिस ने बताया कि हनूर तालुका के इंडिगनट्टा गांव में हुई घटना से जुड़े मामले में अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मतदान बहिष्कार की वजह
जानकारी के मुताबिक, माले महादेश्वर पंचायत के 5 गांवों इंडिगनट्टा, मेंडारे, तुलिसिकारे, टेकाने, पडसलनट्टा में लोगों ने लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं दी जाएं अन्यथा वे वोट नहीं देंगे. हालांकि, पुलिसकर्मी और चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की.

इंडिगनट्टा गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं, मतदान केंद्र तोड़फोड़ मामले में मालेमहादेश्वर हिल पुलिस ने 15 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इंडिगनट्टा मतदान केंद्र पीआरओ बसवन्ना और हनूर तहसीलदार गुरुप्रसाद ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज की थीं. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक 250 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद से इंडिगनट्टा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गिरफ्तारी की डर से लोग घर छोड़कर इधर-उधर भटक रहे लोग परेशान हैं. वहीं, इस मामले को लेकर एएसपी उदेश ने घटनास्थल का दौरा किया और मौका-ए-वारदात पर कैंप कर रहे हैं.

माले महादेश्वर हिल में विरोध प्रदर्शन
वहीं, इंडिगनट्टा गांव के पास मेंडारे गांव के सोलिगा समुदाय ने शनिवार को घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब वे वोट देने आए तो इंडिगनट्टा गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन लोगों ने उन्हें मतदान करने से भी रोका. प्रदर्शन के दौरान मेंडारे गांव के लोगों ने मांग की कि इंडिगनट्टा लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को, अधिकारियों और पुलिस को ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे लोगों को समझाने के लिए इंडिगनट्टा गांव के पोलिंग बूथ पर गए. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की गई. लोगों ने इस दौरान कथित तौर पर मशीन, मतदान केंद्र का दरवाजा, टेबल-कुर्सी और अन्य सामान को नष्ट कर दिया. वहीं पुलिस ने इस दौरान लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे भीड़ भड़क गई और पथराव कर दिया. इस घटना के दौरान गांव की महिलाओं और मतदान केंद्र के अधिकारियों को भी हल्की चोटें आईं. इस संबंध में मालेमहादेश्वर बेट्टा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले उज्जवल निकम को BJP ने दिया टिकट, पूनम महाजन का पत्ता कटा