नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा बुधवार को नेता प्रतिपक्ष के आचरण को लेकर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा कि सदन को अलोकतांत्रिक ढंग से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है.
बता दें कि ओम बिरला ने शून्यकाल के बाद कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन के नियमों और परंपराओं के अनुसार आचकण करें, ऐसी उनसे अपेक्षा की जाती है. वहीं इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi says, " i don't know what is going on...i requested him to let me speak but he (speaker) just ran away. this is no way to run the house. speaker just left and he did not let me speak...he said something… pic.twitter.com/5cszadgc3w
— ANI (@ANI) March 26, 2025
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिए जाने को लेकर अपना विरोध जताया. वहीं संसद परिसर में राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने मेरे बारे में कुछ बोला, लेकिन जब मैं खड़ा हुआ तो वह उठकर चले गए और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘जब भी मैं सदन में बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो बोलने नहीं दिया जाता, जबकि यह परंपरा रही है कि नेता प्रतिपक्ष खड़ा हो तो उसे बोलने का मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस प्रकार से सदन से चल रहा है.’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं किया है. मैं शांतिपूर्वक बैठा था. पिछले सात-आठ दिन में मैंने कुछ नहीं बोला. राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की जगह होती है, लेकिन यहां पर लोकतंत्र की जगह नहीं है. पता नहीं कि लोकसभा अध्यक्ष की क्या सोच है.’’
VIDEO | Congress MP and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, " there is a convention that leader of opposition is allowed to speak. however, whenever i stand to speak, i am not allowed. don't know how the house is functioning. we are not being… pic.twitter.com/zXQoyAlNqa
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है. वहीं सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका ही नहीं दिया जाता है.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा का कोई भी सांसद या मंत्री यदि खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बोलने की खूली छूट दे दी जाती है. गोगोई का कहना था, ‘‘जब भाजपा की सुषमा स्वराज जी नेता प्रतिपक्ष थीं तो लोकसभा में उन्हें क्या सम्मान मिलता था, हम सबने देखा है.’’
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के बारे में बताया है. गोगोई ने कहा कि इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- संसद बजट सत्र: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफविशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया, सोनिया गांधी पर आरोप लगाने का मामला