ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने कहा- योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा - INTERNATIONAL YOGA DAY

INTERNATIONAL YOGA DAY
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोगों के बीच योग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 21, 2025 at 6:48 AM IST

Updated : June 21, 2025 at 8:21 AM IST

1 Min Read

विशाखापत्तनम: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर आज पूरे देश विदेश में उत्साह है. देश के कोने-कोने में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लाखों लोगों के साथ योग करेंगे. योग का महत्व धीरे-धीरे पूरी दुनिया को समझ में आने लगा है. यही कारण है कि विश्व के अधिकांश देशों में योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पीएम मोदी के पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सका. उन्होंने ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद ही 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

LIVE FEED

8:03 AM, 21 Jun 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में योगाभ्यास में हुईं शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास में शामिल हुईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

7:46 AM, 21 Jun 2025 (IST)

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में लोगों संग किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों के बीच में योग किया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

7:39 AM, 21 Jun 2025 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरी दुनिया को एकजुट किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने देश और दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 11वीं बार, 21 जून को पूरी दुनिया योग का अभ्यास करने के लिए एक साथ आ रही है. योग का सीधा सा मतलब है ‘एकजुट होना’ और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरी दुनिया को कैसे एकजुट किया है.

7:25 AM, 21 Jun 2025 (IST)

स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में भारी संख्या में लोगों ने किया योग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने योग किया. योग को बढ़ावा देने में स्वामी रामदेव का बहुत बड़ा योगदान है.

7:13 AM, 21 Jun 2025 (IST)

नड्डा ने योग किया, कहा- योग जीवन में सकारात्मकता लाता है

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता है और सकारात्मकता लाता है. योग बहुत ही पुरातन विद्या है. पुरातन भी विधा भी है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को उत्कर्ष की ओर ले जाने में सहयोगी साबित हुई है. योग का अर्थ होता है कुल योग. योग शरीर, मन आत्मा मस्तिष्क इसका जोड़ है. ये सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्लि मानसिक व्यायाम भी है. साथ ही ये स्वचेतना को पहचानने का माध्यम भी है.

7:07 AM, 21 Jun 2025 (IST)

विशाखापत्तनम में भारी संख्या में जुटे लोग, थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे योग

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए समुद्र तट पर काफी संख्या में लोग एकत्र हुए. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू करेंगे.

7:01 AM, 21 Jun 2025 (IST)

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में लोगों के साथ योग किया

न्यूयॉर्क में अभिनेता अनुपम खेर ने लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित स्थान टाइम्स स्क्वायर पर आकर बेहद खुश हूं. इसकी शुरुआत हमारे प्रिय प्रधानमंत्री ने 11 साल पहले की थी. मेरे दादा एक योग शिक्षक थे. इसलिए मैंने अपने पूरे जीवन में इसे होते देखा है. मैं योग का अभ्यास करता हूं, और मैं हर जगह योग का माहौल देख सकता हूं. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश है.

6:50 AM, 21 Jun 2025 (IST)

जयशंकर ने राजनयिक मिशनों के गणमान्यों के साथ किया योग

दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत में दुनिया भर के राजनयिक मिशनों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग करने के लिए शामिल हुए. इसे 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के तहत मनाया जा रहा है. आज देश में विदेश में लोग योग उत्साह के साथ कर रहे हैं.

विशाखापत्तनम: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर आज पूरे देश विदेश में उत्साह है. देश के कोने-कोने में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लाखों लोगों के साथ योग करेंगे. योग का महत्व धीरे-धीरे पूरी दुनिया को समझ में आने लगा है. यही कारण है कि विश्व के अधिकांश देशों में योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पीएम मोदी के पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सका. उन्होंने ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद ही 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

LIVE FEED

8:03 AM, 21 Jun 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में योगाभ्यास में हुईं शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास में शामिल हुईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

7:46 AM, 21 Jun 2025 (IST)

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में लोगों संग किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों के बीच में योग किया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

7:39 AM, 21 Jun 2025 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरी दुनिया को एकजुट किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने देश और दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 11वीं बार, 21 जून को पूरी दुनिया योग का अभ्यास करने के लिए एक साथ आ रही है. योग का सीधा सा मतलब है ‘एकजुट होना’ और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरी दुनिया को कैसे एकजुट किया है.

7:25 AM, 21 Jun 2025 (IST)

स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में भारी संख्या में लोगों ने किया योग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने योग किया. योग को बढ़ावा देने में स्वामी रामदेव का बहुत बड़ा योगदान है.

7:13 AM, 21 Jun 2025 (IST)

नड्डा ने योग किया, कहा- योग जीवन में सकारात्मकता लाता है

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता है और सकारात्मकता लाता है. योग बहुत ही पुरातन विद्या है. पुरातन भी विधा भी है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को उत्कर्ष की ओर ले जाने में सहयोगी साबित हुई है. योग का अर्थ होता है कुल योग. योग शरीर, मन आत्मा मस्तिष्क इसका जोड़ है. ये सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्लि मानसिक व्यायाम भी है. साथ ही ये स्वचेतना को पहचानने का माध्यम भी है.

7:07 AM, 21 Jun 2025 (IST)

विशाखापत्तनम में भारी संख्या में जुटे लोग, थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे योग

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए समुद्र तट पर काफी संख्या में लोग एकत्र हुए. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू करेंगे.

7:01 AM, 21 Jun 2025 (IST)

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में लोगों के साथ योग किया

न्यूयॉर्क में अभिनेता अनुपम खेर ने लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित स्थान टाइम्स स्क्वायर पर आकर बेहद खुश हूं. इसकी शुरुआत हमारे प्रिय प्रधानमंत्री ने 11 साल पहले की थी. मेरे दादा एक योग शिक्षक थे. इसलिए मैंने अपने पूरे जीवन में इसे होते देखा है. मैं योग का अभ्यास करता हूं, और मैं हर जगह योग का माहौल देख सकता हूं. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश है.

6:50 AM, 21 Jun 2025 (IST)

जयशंकर ने राजनयिक मिशनों के गणमान्यों के साथ किया योग

दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत में दुनिया भर के राजनयिक मिशनों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग करने के लिए शामिल हुए. इसे 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के तहत मनाया जा रहा है. आज देश में विदेश में लोग योग उत्साह के साथ कर रहे हैं.

Last Updated : June 21, 2025 at 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.