महागठबंधन में सोमवार को भी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाया. NDA रविवार को सीटों की घोषणा कर चुका है. सोमवार को जन सुराज ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. तेज प्रताप यादव की पार्टी JJD (जनशक्ति जनता दल) ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
NDA में सीट शेयरिंग, जन सुराज और JJD ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, महागठबंधन की कोई खबर नहीं

Published : October 13, 2025 at 10:13 AM IST
|Updated : October 13, 2025 at 2:55 PM IST
LIVE FEED
महागठबंधन सीट शेयरिंग सोमवार को भी अटका
भभुआ सीट से बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल लड़ेंगे चुनाव
कैमूर में नामांकन की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. भभुआ के संजय वाटिका में बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने दावा किया है कि भभुआ विधानसभा सीट पर बसपा एक पक्षीय चुनाव जीतेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का प्यार मुझे मिलेगा,और मैं यह सीट बहन मायावती जी को जीत कर उनके झोली में डालूंगा,क्योंकि मैं बसपा का सिपाही हूं और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अनुवाई हूं, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि मैं 17 अक्टूबर को बसपा से नामांकन करने जा रहा हूं.
भागलपुर के सात विधानसभा सीट के लिए नामांकन शुरू
भागलपुर के सात विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इसको लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. दो प्रत्याशी ने एनआर रशीद कटाया है. वहीं तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गये है. भागलपुर विधानसभा सीट के लिए सदर मंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, एसडीओ कार्यालय में नामांकन होना है. नाथनगर के लिए अपर समाहर्ता, सुल्तानगंज के लिए डीसीएलआर कार्यालय भागलपुर में नामांकन होना है. कहलगांव सीट के लिए कहलगांव सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होना है. पीरपैंती के लिए कहलगांव डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन होना है. बिहपुर के लिए नवगछिया डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन होना है तो गोपालपुर सीट के लिए नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा.
गयाजी 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू
गयाजी में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. 10 विधानसभा सीटों के लिए जिले में कुल 4 स्थल बनाए गए हैं. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. गया महानगर विधानसभा, बेलागंज विधानसभा, वजीरगंज विधानसभा और बोधगया विधानसभा के लिए गया शहर में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं अतरी विधानसभा के लिए खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया होगी. जबकि टिकारी और गुरुआ विधानसभा के लिए टिकारी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जाएगा. वहीं शेरघाटी, इमामगंज और बाराचट्टी विधानसभा के लिए शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की जाएगी.
तेज प्रताप ने जारी 21 उम्मीदवारों की सूची
तेज प्रताप यादव ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. तेज प्रताप यादव खुद महुआ से चुनाव लड़ेंगे.
- महुआ (वैशाली): तेज प्रताप
- बेलसन (सीतामढ़ी): विकास कुमार कवि
- शाहपुर(भोजपुर): मदन यादव
- बख्तियारपुर(पटना): डॉ. गुलशन यादव
- बिक्रमगंज(पटना) अजीत कुशवाहा
- जगदीशपुर(भोजपुर): नीरज राय
- अतरी(गया): अविनाश
- वजीरगंज(गया): प्रेम कुमार
- बेनीपुर(दरभंगा): अवध किशोर झा
- मनेर(पटना): शंकर यादव
- दुमाओ(बक्सर): दिनेश कुमार सूर्या
- गोबिंदगंज(मोतिहारी): आशुतोष
- पटना साहिब(पटना): मीनू कुमारी (अधिकवक्ता)
- मधेपुरा संजय यादव
- नरकटियागंज(मोतिहारी): तौरीफ रहमान
- बरौली(गोपालगंज): धर्मेंद्र क्रांतिकारी
- कुचायकोट(गोपालगंज): ब्रज बिहारी भट्ट
- हिसुआ(नवादा): रवि राज कुमार
- महनार(वैशाली): जय सिंह राठी
- बनियापुर(छपरा ): पुष्पा कुमारी
- मोहिउद्दीन नगर(समस्तीपुर): सुरभि यादव
जदयू ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू किया
बिहार चुनाव को लेकर जदयू ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. एनडीए के घटक दल जदयू को 101 सीट मिला है, जहां से पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी.
कैमूर में चार विधानसभा के लिए नामांकन शुरू
कैमूर में चार विधानसभा क्षेत्र रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर के लिए नामांकन शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे से 3 बजे शाम तक नामंकन होगा. 20 अक्टूबर तक नामंकन, 21 अक्टूबर को नाम की संवीक्षा, नाम वापसी 23 अक्टूबर को होगा, 11 नवम्बर को मतदान होगा.
जनता के लिए अच्छी सरकार बनाना हमारी कोशिश-कृष्णा अल्लावरु
महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं पो पायी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अभी इसको लेकर बात चल रही है. सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद सूची जारी की जाएगी. कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हमारी कोशिश बिहार की जनता के लिए अच्छी सरकार बनानी है. इससे गठबंधन को भी नुकसान न हो और बिहार को फायदा हो.
जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें
जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें

जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें
जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें

जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें
जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें

जन सुराज की दूसरी लिस्ट, प्रत्याशियों का नाम देखें
- भागलपुर : अभयकांत झा
- बड़हरिया: डॉ. शाहनवाज - बड़हरिया
- शिवहर: नीरज सिंह
- संदेश : राजीव रंजन सिंह
- बाजपट्टी : आजम अनवर हुसैन
- हरलाखी : रत्नेश्वर ठाकुर
- नरपतगंज : जनार्दन यादव
- इस्लामपुर : तनुजा कुमारी
- नरकटिया : लालबाबू यादव
- कल्याणपुर : मंतोष सहनी

जन सुराज ने 66 उम्मीदारों की दूसरी लिस्ट जारी की
बिहार चुनाव 2025 को लेकर जनसुराज पार्टी ने 66 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
बीजेपी में शामिल हो रही सकती हैं मैथिली ठाकुर
मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज बीजेपी में शामिल हो रही सकती हैं. इसके साथ ही पूर्व आईआरएस सुजीत सिंह भी कमल का दामन थामेंगे. संगीता कुमारी, सिद्धार्थ सिंह और कई विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
चुनाव के बाद JDU खत्म- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "भाजपा JDU को बराबरी पर ले आई है और चुनाव के बाद JDU को खत्म कर देगी, तेजस्वी यादव समेत सभी लोग लगातार यही कह रहे हैं. बाकी पार्टियों को भी घुटने पर ला दिया है, जीतन राम मांझी खुद कह रहे हैं कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उपेंद्र कुशवाहा खुद अपने समर्थकों को चिट्ठी लिख रहे हैं. इस तरह छोटे सहयोगियों का अपमान किया गया. JDU कह रही थी कि हम बड़े भाई हैं लेकिन भाजपा ने उन्हें बराबरी पर ला दिया, अब JDU कहां है? JDU का भाजपा में विलय होगा, नीतीश कुमार कोई फैसला नहीं ले रहे हैं और जो फैसला ले रहे हैं वो JDU को खत्म करने के लिए कर रहे हैं."
'कहीं कोई नाराज़ नहीं है' मांझी की नाराजगी पर क्या बोली बीजेपी
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "हम हमेशा से कहते आए हैं कि अगर नीति, नेतृत्व और नीयत सही हो, तो फैसले सही समय पर होते हैं. NDA गठबंधन ने सही समय पर सही फैसला लिया और अब हम मिशन 2025 के तहत 200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं. कहीं कोई नाराज़ नहीं है."
आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा : दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है और पांच दलों के गठबंधन के रूप में 'पांच पांडव' पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा. उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू होगी. जायसवाल ने जीतन राम मांझी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगा.
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का महागठबंधन पर निशाना
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एनडीए और महागठबंधन की तुलना करते हुए कहा कि एनडीए, प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक स्पष्ट मिशन और विजन के साथ काम कर रहा है, जहां सीट बंटवारे जैसे मुद्दे बिना विवाद के आसानी से सुलझ गए. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन भ्रम, विभाजन, भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का समूह है, जिसके पास न तो कोई नीति है और न ही कोई स्पष्ट नेता, यहां तक कि तेजस्वी यादव को भी औपचारिक रूप से चेहरा घोषित नहीं किया गया है.
नीतीश कुमार की 'बड़े भाई' वाली भूमिका पर सवाल
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीटों के कथित बंटवारे पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, "मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं. बीजेपी+ 142 और जेडीयू 101..." झा ने आगे आरोप लगाया कि नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को 'बड़े भाई' बताते आए हैं, लेकिन अब उसी बड़े भाई की भूमिका को भाजपा समर्थकों ने ही चतुराई से नष्ट कर दिया है. यह बयान एनडीए की आंतरिक कलह को उजागर करता नजर आ रहा है, जहां जेडीयू को अपेक्षाकृत कम सीटें मिलने की अटकलों ने गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की वर्चस्व की रणनीति बताते हुए नीतीश सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है.

