ETV Bharat / bharat

Bypoll Results 2025: उपचुनाव की पांचों सीटों के आए नतीजे, केरल में पंजा, लुधियाना और विसादर में झाडू़ की जीत, बंगाल में TMC जीती - ASSEMBLY BYPOLLS 2025 RESULT UPDATE

ASSEMBLY BYPOLLS 2025 RESULT UPDATE
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 23, 2025 at 8:30 AM IST

Updated : June 23, 2025 at 2:10 PM IST

1 Min Read

हैदराबाद: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के जीत का परचम लहराया. जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने विजय हासिल की. भाजपा प्रत्याशी ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश छाबड़ा को 39,452 मतों से शिकस्त दी. इसी तरह पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 49,755 वोट से हराया. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.

LIVE FEED

2:05 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कडी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

गुजरात: भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव 39,452 मतों के अंतर से जीत लिया है. उन्हें कुल 99,742 वोट मिले है.

1:56 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को दिया जीत का श्रेय

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनाव में आप के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, गोपाल इटालिया विसावदर (गुजरात) उपचुनाव में जीत गए हैं. पंजाब आप के अध्यक्ष और राज्य मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल की नीतियों, भगवंत मान सरकार के कामों, हमारे कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और संजीव अरोड़ा की शालीनता को जाता है.

1:47 PM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना से आप पार्टी की जीत

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई. लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं, गुजरात की विसावदर विधानसभा उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत की खबर है.

1:42 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल: यूडीएफ प्रत्याशी बोले- यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है

नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने कहा कि यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है. मैंने पहले ही कहा था कि सत्ता विरोधी लहर है. पिछले कई सालों से नीलांबुर राज्य सरकार की अनदेखी से पीड़ित रहा है. यह जीत वामपंथी सरकार के खिलाफ है. केरल के लोग पीड़ित हैं और यह उनकी भावना का प्रतिबिंब है.

1:40 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल से यूडीएफ प्रत्याशी की जीत

यूडीएफ उम्मीदवार, कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा कि पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस जीत के लिए लड़ाई लड़ी और हमें 9 साल बाद यह जीत मिली है. यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी. अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली है. यह केरल में लोगों की भावनाओं को दर्शाता है जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा.

1:29 PM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर में आप प्रत्याशी आगे, बीजेपी दूसरे स्थान पर

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं. वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

1:25 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कडी विधानसभा सीट से बीजेपी आगे, आप तीसरे स्थान पर

कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से आगे चल रहे हैं. 15 राउंड की मतगणना के बाद वे 34,597 वोटों से आगे चल रहे हैं. आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.

1:16 PM, 23 Jun 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल: कालीगंज में टीएमसी की जीत

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी कैंडीडेट अलीफा अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को करारी शिकस्त दी है.

12:34 PM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: आप उम्मीदवार एक बार फिर बीजेपी से आगे

चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं. वर्तमान में वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

12:24 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कालीगंज उपचुनाव में TMC प्रत्याशी 19 हजार से अधिक वोटों से आगे

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी करीब 19,000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. सात चरणों की मतगणना के बाद, टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद को 32,308 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख, जिन्हें माकपा का समर्थन प्राप्त है, को 13,144 वोट मिले. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष 11,987 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं.

11:48 AM, 23 Jun 2025 (IST)

नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव में UDF कैंडीडेट की बढ़त जारी

यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदान शौकत, 13 राउंड की मतगणना के बाद भी बढ़त बनाए हुए हैं. इस पर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि नीलांबुर में, यूडीएफ को बहुमत मिल रहा है, यही मौजूदा रुझान है. आर्यदान शौकत को बहुमत मिल रहा है. हमने शुरू से ही यही उम्मीद की थी. हमें पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे.

11:27 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: लगातार हो रहा उलटफेर, बीजेपी ने बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 7वें दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 985 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

11:06 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. अभी तक 5 राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी पार्टी आगे है. उम्मीदवार अलीफा अहमद कांग्रेस के उम्मीदवार से करीब 14 हजार से अधिक वोटों से आगे बताई जा रही है.

10:28 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना उपचुनाव परिणाम अपडेट: आप पहले और बीजेपी दूसरे स्थान पर, कांग्रेस खिसकी

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद आप पार्टी को 8277 वोट, बीजेपी को 5217 वोट, कांग्रेस को 5094 वोट और शिरोमणि अकाली दल को 2575 वोट मिले हैं.

10:06 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पंजाब: लुधियाना में दूसरे राउंड की काउंटिंग में आप की बढ़त बरकरार

आप के संजीव अरोड़ा को दूसरे राउंड की काउंटिंग में 5 हजार 8 सौ चौवन, कांग्रेस को भरत भूषण को 3372 और बीजेपी को जीवन गुप्ता को 2 हजार सात सौ छियान्नवे वोट मिले हैं.

10:00 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने मारी बाजी, बनाई बढ़त, कांग्रेस तीसरे स्थान पर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, दूसरे दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

9:21 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सबसे आगे, बीजेपी तीसरे स्थान पर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में आप के संजीव अरोड़ा कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 1269 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.

9:08 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: बैलेट पेपर की काउंटिंग पूरी हुई, ईवीएम की मतगणना शुरू

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में बैलेट पेपर की वोटिंग पूरी हो गई है. अब ईवीएम की मतगणना शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक 14 राउंड की गिनती होगी.

9:03 AM, 23 Jun 2025 (IST)

मलप्पुरम में यूडीएफ कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना शुरू

केरल की नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:00 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसादर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरू

गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए जूनागढ़ के मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और आप के गोपाल इटालिया उम्मीदवारों में शामिल हैं.

8:45 AM, 23 Jun 2025 (IST)

कादी में डाक मतपत्रों की गिनती जारी

गुजरात में कादी विधानसभा सीट पर डाक मतपत्रों की वोटिंग सबसे पहले की जा रही है. यहां 19 जून को वोटिंग हुई थी.

8:42 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: 450 पुलिसकर्मी तैनात, केवल अधिकृत व्यक्ति को ही मिलेगा प्रवेश

लुधियाना के एसपी डीके चौधरी ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. सुबह 5 बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

8:34 AM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल: निलांबुर पर भी शुरू हुई वोटिंग

केरल की निलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक यहां कुल 19 चरण की काउंटिंग होने की बात सामने आई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. यहां के चूंगथारा मार्थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में वोटिंग हो रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अभी जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरुआती बढ़त बना ली है. कांग्रेस कैंडीडेट आर्यदान शौकत ने सीपीआई (एम) के एम स्वराज से करीब 212 वोटों से आगे हैं.

8:16 AM, 23 Jun 2025 (IST)

गुजरात: सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग

गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां उपचुनाव में करीब 54.61 फीसदी और 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. विसावदर सीट से आप आदमी पार्टी के भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दे दिया और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने चुनावी मैदान में किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा था. बात कादी विधानसभा सीट की करें तो यहां उपचुनाव बीजेपी के एमएलए करसन सोलंकी के निधन के चलते कराए गए. यहां से बीजेपी ने राजेंद्र छाबड़ा, कांग्रेस ने रमेश छाबड़ा और आप पार्टी ने जगदीश छाबड़ा को टिकट दिया था.

8:14 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पंजाब: वोटिंग सेंटर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए मतदान की गणना खालसा कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू हुआ. यहां सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं. कैंडीडेट्स समेत उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, कांग्रेस की तरफ से भरत भूषण और बीजेपी की तरफ से जीवन गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. वहीं, शिरोमणि अकाली दल से परुपकार सिंह घुम्मन चुनाव लड़ रहे हैं.

हैदराबाद: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के जीत का परचम लहराया. जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने विजय हासिल की. भाजपा प्रत्याशी ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश छाबड़ा को 39,452 मतों से शिकस्त दी. इसी तरह पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 49,755 वोट से हराया. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.

LIVE FEED

2:05 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कडी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

गुजरात: भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव 39,452 मतों के अंतर से जीत लिया है. उन्हें कुल 99,742 वोट मिले है.

1:56 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को दिया जीत का श्रेय

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनाव में आप के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, गोपाल इटालिया विसावदर (गुजरात) उपचुनाव में जीत गए हैं. पंजाब आप के अध्यक्ष और राज्य मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल की नीतियों, भगवंत मान सरकार के कामों, हमारे कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और संजीव अरोड़ा की शालीनता को जाता है.

1:47 PM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना से आप पार्टी की जीत

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई. लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं, गुजरात की विसावदर विधानसभा उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत की खबर है.

1:42 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल: यूडीएफ प्रत्याशी बोले- यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है

नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने कहा कि यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है. मैंने पहले ही कहा था कि सत्ता विरोधी लहर है. पिछले कई सालों से नीलांबुर राज्य सरकार की अनदेखी से पीड़ित रहा है. यह जीत वामपंथी सरकार के खिलाफ है. केरल के लोग पीड़ित हैं और यह उनकी भावना का प्रतिबिंब है.

1:40 PM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल से यूडीएफ प्रत्याशी की जीत

यूडीएफ उम्मीदवार, कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा कि पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस जीत के लिए लड़ाई लड़ी और हमें 9 साल बाद यह जीत मिली है. यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी. अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली है. यह केरल में लोगों की भावनाओं को दर्शाता है जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा.

1:29 PM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर में आप प्रत्याशी आगे, बीजेपी दूसरे स्थान पर

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं. वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

1:25 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कडी विधानसभा सीट से बीजेपी आगे, आप तीसरे स्थान पर

कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से आगे चल रहे हैं. 15 राउंड की मतगणना के बाद वे 34,597 वोटों से आगे चल रहे हैं. आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.

1:16 PM, 23 Jun 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल: कालीगंज में टीएमसी की जीत

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी कैंडीडेट अलीफा अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को करारी शिकस्त दी है.

12:34 PM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: आप उम्मीदवार एक बार फिर बीजेपी से आगे

चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं. वर्तमान में वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

12:24 PM, 23 Jun 2025 (IST)

कालीगंज उपचुनाव में TMC प्रत्याशी 19 हजार से अधिक वोटों से आगे

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी करीब 19,000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. सात चरणों की मतगणना के बाद, टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद को 32,308 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख, जिन्हें माकपा का समर्थन प्राप्त है, को 13,144 वोट मिले. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष 11,987 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं.

11:48 AM, 23 Jun 2025 (IST)

नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव में UDF कैंडीडेट की बढ़त जारी

यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदान शौकत, 13 राउंड की मतगणना के बाद भी बढ़त बनाए हुए हैं. इस पर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि नीलांबुर में, यूडीएफ को बहुमत मिल रहा है, यही मौजूदा रुझान है. आर्यदान शौकत को बहुमत मिल रहा है. हमने शुरू से ही यही उम्मीद की थी. हमें पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे.

11:27 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: लगातार हो रहा उलटफेर, बीजेपी ने बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 7वें दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 985 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

11:06 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. अभी तक 5 राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी पार्टी आगे है. उम्मीदवार अलीफा अहमद कांग्रेस के उम्मीदवार से करीब 14 हजार से अधिक वोटों से आगे बताई जा रही है.

10:28 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना उपचुनाव परिणाम अपडेट: आप पहले और बीजेपी दूसरे स्थान पर, कांग्रेस खिसकी

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद आप पार्टी को 8277 वोट, बीजेपी को 5217 वोट, कांग्रेस को 5094 वोट और शिरोमणि अकाली दल को 2575 वोट मिले हैं.

10:06 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पंजाब: लुधियाना में दूसरे राउंड की काउंटिंग में आप की बढ़त बरकरार

आप के संजीव अरोड़ा को दूसरे राउंड की काउंटिंग में 5 हजार 8 सौ चौवन, कांग्रेस को भरत भूषण को 3372 और बीजेपी को जीवन गुप्ता को 2 हजार सात सौ छियान्नवे वोट मिले हैं.

10:00 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने मारी बाजी, बनाई बढ़त, कांग्रेस तीसरे स्थान पर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, दूसरे दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

9:21 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सबसे आगे, बीजेपी तीसरे स्थान पर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में आप के संजीव अरोड़ा कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 1269 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.

9:08 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: बैलेट पेपर की काउंटिंग पूरी हुई, ईवीएम की मतगणना शुरू

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में बैलेट पेपर की वोटिंग पूरी हो गई है. अब ईवीएम की मतगणना शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक 14 राउंड की गिनती होगी.

9:03 AM, 23 Jun 2025 (IST)

मलप्पुरम में यूडीएफ कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना शुरू

केरल की नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:00 AM, 23 Jun 2025 (IST)

विसादर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरू

गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए जूनागढ़ के मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और आप के गोपाल इटालिया उम्मीदवारों में शामिल हैं.

8:45 AM, 23 Jun 2025 (IST)

कादी में डाक मतपत्रों की गिनती जारी

गुजरात में कादी विधानसभा सीट पर डाक मतपत्रों की वोटिंग सबसे पहले की जा रही है. यहां 19 जून को वोटिंग हुई थी.

8:42 AM, 23 Jun 2025 (IST)

लुधियाना: 450 पुलिसकर्मी तैनात, केवल अधिकृत व्यक्ति को ही मिलेगा प्रवेश

लुधियाना के एसपी डीके चौधरी ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. सुबह 5 बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

8:34 AM, 23 Jun 2025 (IST)

केरल: निलांबुर पर भी शुरू हुई वोटिंग

केरल की निलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक यहां कुल 19 चरण की काउंटिंग होने की बात सामने आई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. यहां के चूंगथारा मार्थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में वोटिंग हो रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अभी जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरुआती बढ़त बना ली है. कांग्रेस कैंडीडेट आर्यदान शौकत ने सीपीआई (एम) के एम स्वराज से करीब 212 वोटों से आगे हैं.

8:16 AM, 23 Jun 2025 (IST)

गुजरात: सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग

गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां उपचुनाव में करीब 54.61 फीसदी और 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. विसावदर सीट से आप आदमी पार्टी के भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दे दिया और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने चुनावी मैदान में किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा था. बात कादी विधानसभा सीट की करें तो यहां उपचुनाव बीजेपी के एमएलए करसन सोलंकी के निधन के चलते कराए गए. यहां से बीजेपी ने राजेंद्र छाबड़ा, कांग्रेस ने रमेश छाबड़ा और आप पार्टी ने जगदीश छाबड़ा को टिकट दिया था.

8:14 AM, 23 Jun 2025 (IST)

पंजाब: वोटिंग सेंटर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए मतदान की गणना खालसा कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू हुआ. यहां सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं. कैंडीडेट्स समेत उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, कांग्रेस की तरफ से भरत भूषण और बीजेपी की तरफ से जीवन गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. वहीं, शिरोमणि अकाली दल से परुपकार सिंह घुम्मन चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : June 23, 2025 at 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.