ETV Bharat / bharat

शहीद ASP का अंतिम संस्कार, पत्नी ने किया सैल्यूट, सीएम डिप्टी सीएम ने कहा 'बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा' - LAST RITES OF ASP AKASH RAO

शहीद एएसपी दो दिन बाद बेटी के बर्थडे पर उसे गिफ्ट देने वाले थे, उससे पहले तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा.

LAST RITES OF ASP AKASH RAO
पत्नी ने किया सैल्यूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 10, 2025 at 8:38 PM IST

3 Min Read

रायपुर: छतीसगढ़ के सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में बेटे ने मुखाग्नि दी. परिजन, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भी नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.

शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: इससे पहले शहीद आकाश राव गिरिपुंजे को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद की पत्नी ने सैल्यूट कर उन्हें अंतिम विदाई दी. शहीद की मां पार्थिव देह पर सिर रखकर बिलखती रही. अंतिम विदाई के दौरान शहीद के पिता भी फफक पड़े. पिता को उम्मीद थी कि जल्द ही उनके बेटे का प्रमोशन होगा. पर नियती को कुछ और ही मंजूर था.

शहीद ASP का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया पार्थिव शरीर को कांधा: सीएम साय के साथ ही मंत्रियों और अफसरों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. मंत्रियों ने कांधा देकर पार्थिव शरीर को महादेवघाट भिजवाया. अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते भर "जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा" के नारे गूंजते रहे. अंतिम यात्रा में कई अधिकारी और आम जन बड़ी संख्या में शामिल हुए.

''तय समय पर खत्म होगा नक्सलवाद'': शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की अंतिम यात्रा में सीएम डिप्टी सीएम सहित विधानसभा स्पीकर रमन सिंह शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.

शहीद एएसपी काश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमें उन पर गर्व है. सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. शहीद गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में कार्य करते हुए आकाश राव ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बस्तर से नक्सलवाद की काली छाया तय समय में दूर करेंगे- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

बेटी के बर्थडे से 2 दिन पहले पिता हुए शहीद: शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे. वह सुकमा में एएसपी के पद पर पदस्थ थे. आकाश राव अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए. बुधवार को शहीद ASP की बेटी का जन्मदिन है, लेकिन बेटी के बर्थडे से दो दिन पहले ही पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता
छत्तीसगढ़: शहीद ASP का अंतिम संस्कार, सीएम साय ने कहा 'बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'
सुकमा IED ब्लास्ट: माओवादियों ने कर रखी थी बड़ी प्लानिंग, जले पोकलेन के पास मिला दूसरा आईईडी

रायपुर: छतीसगढ़ के सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में बेटे ने मुखाग्नि दी. परिजन, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भी नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.

शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: इससे पहले शहीद आकाश राव गिरिपुंजे को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद की पत्नी ने सैल्यूट कर उन्हें अंतिम विदाई दी. शहीद की मां पार्थिव देह पर सिर रखकर बिलखती रही. अंतिम विदाई के दौरान शहीद के पिता भी फफक पड़े. पिता को उम्मीद थी कि जल्द ही उनके बेटे का प्रमोशन होगा. पर नियती को कुछ और ही मंजूर था.

शहीद ASP का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया पार्थिव शरीर को कांधा: सीएम साय के साथ ही मंत्रियों और अफसरों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. मंत्रियों ने कांधा देकर पार्थिव शरीर को महादेवघाट भिजवाया. अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते भर "जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा" के नारे गूंजते रहे. अंतिम यात्रा में कई अधिकारी और आम जन बड़ी संख्या में शामिल हुए.

''तय समय पर खत्म होगा नक्सलवाद'': शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की अंतिम यात्रा में सीएम डिप्टी सीएम सहित विधानसभा स्पीकर रमन सिंह शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.

शहीद एएसपी काश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमें उन पर गर्व है. सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. शहीद गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में कार्य करते हुए आकाश राव ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बस्तर से नक्सलवाद की काली छाया तय समय में दूर करेंगे- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

बेटी के बर्थडे से 2 दिन पहले पिता हुए शहीद: शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे. वह सुकमा में एएसपी के पद पर पदस्थ थे. आकाश राव अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए. बुधवार को शहीद ASP की बेटी का जन्मदिन है, लेकिन बेटी के बर्थडे से दो दिन पहले ही पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता
छत्तीसगढ़: शहीद ASP का अंतिम संस्कार, सीएम साय ने कहा 'बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'
सुकमा IED ब्लास्ट: माओवादियों ने कर रखी थी बड़ी प्लानिंग, जले पोकलेन के पास मिला दूसरा आईईडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.