जामनगरः गुजरात में हीरा और जीरा दोनों ही बेशकीमती हैं. जिस तरह गुजरात का सूरत हीरे के लिए मशहूर है, वैसे ही जामनगर जीरे के लिए जाना जाता है. लेकिन अब इस 'मसाले के हीरे' पर तस्करों की टेढ़ी नजरें पड़ने लगी हैं. हाल ही में यहां 48 मन जीरा चुरा लिया गया. जिससे किसान और व्यापारी दोनों चिंतित हैं. आशंका जतायी जा रही है कि इसकी तस्करी के लिए चोरी की गयी है.
क्या है मामलाः जामनगर के ध्रोल पुलिस स्टेशन में जीरा चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई है. धर्मेश भाई हरजीवन भाई भिमानी नामक व्यवसायी ने यह शिकायत की है. ध्रोल पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार उसके घर से 1,68,000 रुपये मूल्य के 48 मन जीरा चोरी हो गया. पीड़ित व्यवसायी का पेट्रोल पंप भी है. उसके पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दो अलग-अलग कारों में चोरी करने तस्कर आए थे.
सीसीटीवी में वारदातः पुलिस शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपने घर में जीरा तैयार किया था. 23 मार्च की देर रात साढ़े तीन बजे कुछ तस्कर आए. उसके घर के गोदाम से 16 बोरे में रखा 48 मन जीरा चोरी कर ली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तस्करों को ढूंढने की कवायद शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
जीरा का गढ़ है जामनगरः यहां जीरे की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इस साल लगभग 6600 हेक्टेयर में जीरे की बुआई हुई थी. अब नया जीरा जामनगर के हापा मार्केटिंग यार्ड में बिक्री के लिए आ रहा है. वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, जामनगर में जीरा का औसत मूल्य 16825 रुपये प्रति क्विंटल है. बता दें कि यह मूल्य मांग के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकता है.