ETV Bharat / bharat

लैंड फॉर जॉब मामला: तेजप्रताप यादव को विदेश जाने की मिली अनुमति, जानिए पूरा मामला - LAND FOR JOB SCAM CASE

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 11 मार्च को तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को पचास-पचास हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी.

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2025 at 8:35 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले के आरोपी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. स्पेशल जज विशाल गोगने ने तेजप्रताप को 25 लाख रुपए का मुचलका भरने की शर्त पर विदेश जाने की अनुमति दी. कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को 17 मई से 23 मई के बीच में मालदीव जाने की इजाजत दी है.

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप यादव इस मामले में जमानत पर हैं और आरोपों की गंभीरता के बावजूद किसी को विदेश जाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने तेजप्रताप को निर्देश दिया कि वो अपनी यात्रा के कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत सूचना कोर्ट में दाखिल करें. कोर्ट ने निर्देश दिया कि तेजप्रताप अपनी विदेश यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले अपने फोन नंबर की भी जानकारी कोर्ट को दें.

कोर्ट ने 11 मार्च 2025 को तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को पचास-पचास हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. कोर्ट ने 25 फरवरी को सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. सीबीआई ने 7 जून 2024 को इस मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन 78 आरोपियों में से रेलवे में नौकरी पाने वाले 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं.

ईडी के मामले में कोर्ट ने 18 सितंबर 2024 को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था. ईडी के मामले में 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. इस मामले में ईडी के पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था.

सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी. सीबीआई के मामले मे कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 7 अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें:

  1. लैंड फॉर जॉब केस: तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को मिली जमानत, राऊज एवेन्यू कोर्ट में हुए थे पेश
  2. लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को बड़ी राहत, लैंड फॉर जॉब मामले में मिली जमानत

नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले के आरोपी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. स्पेशल जज विशाल गोगने ने तेजप्रताप को 25 लाख रुपए का मुचलका भरने की शर्त पर विदेश जाने की अनुमति दी. कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को 17 मई से 23 मई के बीच में मालदीव जाने की इजाजत दी है.

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप यादव इस मामले में जमानत पर हैं और आरोपों की गंभीरता के बावजूद किसी को विदेश जाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने तेजप्रताप को निर्देश दिया कि वो अपनी यात्रा के कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत सूचना कोर्ट में दाखिल करें. कोर्ट ने निर्देश दिया कि तेजप्रताप अपनी विदेश यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले अपने फोन नंबर की भी जानकारी कोर्ट को दें.

कोर्ट ने 11 मार्च 2025 को तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को पचास-पचास हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. कोर्ट ने 25 फरवरी को सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. सीबीआई ने 7 जून 2024 को इस मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन 78 आरोपियों में से रेलवे में नौकरी पाने वाले 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं.

ईडी के मामले में कोर्ट ने 18 सितंबर 2024 को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था. ईडी के मामले में 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. इस मामले में ईडी के पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था.

सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी. सीबीआई के मामले मे कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 7 अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें:

  1. लैंड फॉर जॉब केस: तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को मिली जमानत, राऊज एवेन्यू कोर्ट में हुए थे पेश
  2. लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को बड़ी राहत, लैंड फॉर जॉब मामले में मिली जमानत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.