लुधियाना: लुधियाना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों के बीच आइसक्रीम और कुल्फी जैसे खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर डर पैदा कर दिया है. मामला तब सामने आया जब एक सात साल की बच्ची कुल्फी खा रही थी और उसमें से छिपकली निकल आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के अनुसार, बच्ची जैसे ही कुल्फी खा रही थी, उसे उसमें कुछ अजीब सा महसूस हुआ. जब उसने ध्यान से देखा, तो उसमें मरी हुई छिपकली नजर आई. वह तुरंत अपनी दादी के पास भागी और पूरा मामला बताया. यह देख परिजन घबरा गए और मौके पर मौजूद लोगों ने आइसक्रीम बेचने वाले को पकड़ लिया. तुरंत ही पुलिस को बुलाया गया और साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी शिकायत दर्ज कराई गई.
स्वास्थ्य विभाग ने की सख्त कार्रवाई
जैसे ही यह मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा, विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अपनी टीम को शिमलापुरी स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में जांच के लिए भेजा. फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया, वहां से सैंपल लिए गए और चालान काटा गया.
उन्होंने कहा, “हमने मौके पर जाकर फैक्ट्री की पूरी जांच की और उत्पादों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं. उन्हें गुणवत्ता में सुधार के लिए कहा गया है. अभी तक जो कार्रवाई बनती थी, वह की गई है. आगे की रिपोर्ट सैंपल जांच के बाद ही आएगी.”
लाइसेंस रद्द करने पर सवाल
जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक गंभीर लापरवाही है, तो उन्होंने जवाब दिया, “कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती थी, वही की गई है. अगर सैंपल फेल पाए जाते हैं, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
स्वास्थ्य विभाग की अपीलस्वास्थ्य विभाग ने इस घटना के बाद आम जनता और विक्रेताओं दोनों से अपील की है. अधिकारी ने कहा कि लोग जब भी बाहर से कुछ खाने-पीने का सामान खरीदें, तो उसका ब्रांड, एक्सपायरी डेट और साफ-सफाई जरूर चेक करें. उन्होंने विक्रेताओं से भी कहा कि सिर्फ मुनाफे के लिए ऐसे उत्पाद न बेचें जो लोगों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में फूड पॉइजनिंग से एक की मौत; परिवार के 5 लोगों की तबीयत हुई थी खराब