ETV Bharat / bharat

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज आएगा फैसला, बेटी की याद में रो पड़ी मां, पूरे देश की नजरें उत्तराखंड की कोर्ट पर - ANKITA BHANDARI MURDER CASE VERDICT

2 साल 8 महीने की सुनवाई के बाद आज फैसले की घड़ी, 500 पन्नों का आरोप पत्र, छावनी में तब्दील हुआ कोटद्वार एडीजे कोर्ट

ANKITA BHANDARI MURDER CASE VERDICT
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर फैसले का दिन (File Photo + ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 10:00 AM IST

Updated : May 30, 2025 at 11:32 AM IST

5 Min Read

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड को झकझोर देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) फैसला सुनाएगा. बहुचर्चित इस मामले पर राज्य ही नहीं, पूरे देश की नजरें टिकी हैं. सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसले का दिन: आरोप है कि 18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था. घटना के एक सप्ताह बाद, 24 सितंबर को, नहर से उसका शव बरामद हुआ था. इस जघन्य हत्याकांड ने प्रदेश भर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी. उत्तराखंड में इस हत्याकांड के खिलाफ जगह-जगह महीनों धरना-प्रदर्शन हुए तो देश-दुनिया में भी इस कांड की चर्चा होने लगी थी.

कोटद्वार एडीजे कोर्ट सुनाएगा फैसला: मामले की पहली सुनवाई 30 जनवरी 2023 को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी. एसआईटी द्वारा जांच पूरी करने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से 500 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया. अभियोजन पक्ष की गवाही 28 मार्च 2023 से शुरू हुई. इस दौरान कुल 47 गवाहों को अदालत में पेश कराया गया. एसआईटी ने मामले में 97 गवाह बनाए थे. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने 19 मई 2025 को बहस के अंतिम चरण में बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दिया. जिसके बाद अदालत ने 30 मई को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की.

अंकिता हत्याकांड में तीन आरोपियों पर चल रहा है मुकदमा: इस हत्याकांड में वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को मुख्य आरोपी बनाया गया है. तीनों पर आरोप तय होने के बाद से लगातार सुनवाई चली. अभियोजन पक्ष ने मजबूत साक्ष्य और गवाही प्रस्तुत की. अब आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसले का दिन है.

एडीडे कोर्ट परिसर की सुरक्षा सख्त: अदालत परिसर और उसके आसपास 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है. धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की गई है. सिर्फ केस से जुड़े लोगों को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी से भारी संख्या में पुलिस बल, अधिकारी और डेढ़ कंपनी पीएसी मंगाकर कोटद्वार में तैनात की गई है. प्रशासनिक अधिकारी और एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए हैं.

एसएसपी खुद रख रहे सुरक्षा पर नजर: वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के अनुसार-

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है. इस मामले में किसी तरह से आसपास कोई माहौल खराब न हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
-लोकेश्वर सिंह, एसएसपी, पौड़ी गढ़वाल-

2 साल 8 महीने की सुनवाई के बाद फैसले की घड़ी: दो साल आठ महीने चली सुनवाई के बाद आज 30 मई 2025 को न्याय की घड़ी अब आ चुकी है. अंकिता भंडारी के परिजन और आम जनमानस लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे. अंकिता भंडारी के पिता गुरुवार को कह चुके हैं कि वो अपने जीते जी अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं.

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी अपनी बेटी को याद करते हुए रो पड़ीं. कोटद्वार कोर्ट द्वारा आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपना फैसला सुनाए जाने पर उनकी मां सोनी देवी ने कहा कि-

अपराधियों को फांसी की सजा मिले. मैं उत्तराखंड की जनता से अपील करती हूं कि वे हमारा समर्थन करते रहें और कोटद्वार कोर्ट में आकर हमारा मनोबल बढ़ाएं.
-सोनी देवी, अंकिता भंडारी की मां-

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उम्मीद जताई कि अंकिता को न्याय मिलेगा.

#उत्तराखंड_की_बेटी, हाँ उत्तराखंड की बेटी हमारे सामूहिक गौरव मान-सम्मान की प्रति जिसने एक प्रभावशाली हवसी के हवस का शिकार होने से इन्कार कर दिया और उसी क्रम में उसको पानी में धकेल दिया गया और उसको मार दिया गया। आज उस मामले का निर्णय आने जा रहा है।

सारा राज्य और देश उस फैसले की प्रतिक्षा कर रहा है। भगवान सिद्वबली हमारे गौरव की रक्षा करें, हमारे सम्मान की रक्षा करें। दुष्टों को सजा देऊ और वह VIP कौन ?? के प्रश्न पर भी राज्य सरकार को सिद्वबली आदेश दिलवायें की उसको खोजा जाए, 2/3

चाहे वह कहीं पाताल के अंदर नही हैं, वह कहीं न कहीं सत्ता की आड़ में बचा हुआ है। #वह_VIP_कौन ? उस पर भी हमें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनभावना को न्याय मिलेगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड को झकझोर देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) फैसला सुनाएगा. बहुचर्चित इस मामले पर राज्य ही नहीं, पूरे देश की नजरें टिकी हैं. सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसले का दिन: आरोप है कि 18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था. घटना के एक सप्ताह बाद, 24 सितंबर को, नहर से उसका शव बरामद हुआ था. इस जघन्य हत्याकांड ने प्रदेश भर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी. उत्तराखंड में इस हत्याकांड के खिलाफ जगह-जगह महीनों धरना-प्रदर्शन हुए तो देश-दुनिया में भी इस कांड की चर्चा होने लगी थी.

कोटद्वार एडीजे कोर्ट सुनाएगा फैसला: मामले की पहली सुनवाई 30 जनवरी 2023 को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी. एसआईटी द्वारा जांच पूरी करने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से 500 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया. अभियोजन पक्ष की गवाही 28 मार्च 2023 से शुरू हुई. इस दौरान कुल 47 गवाहों को अदालत में पेश कराया गया. एसआईटी ने मामले में 97 गवाह बनाए थे. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने 19 मई 2025 को बहस के अंतिम चरण में बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दिया. जिसके बाद अदालत ने 30 मई को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की.

अंकिता हत्याकांड में तीन आरोपियों पर चल रहा है मुकदमा: इस हत्याकांड में वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को मुख्य आरोपी बनाया गया है. तीनों पर आरोप तय होने के बाद से लगातार सुनवाई चली. अभियोजन पक्ष ने मजबूत साक्ष्य और गवाही प्रस्तुत की. अब आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसले का दिन है.

एडीडे कोर्ट परिसर की सुरक्षा सख्त: अदालत परिसर और उसके आसपास 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है. धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की गई है. सिर्फ केस से जुड़े लोगों को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी से भारी संख्या में पुलिस बल, अधिकारी और डेढ़ कंपनी पीएसी मंगाकर कोटद्वार में तैनात की गई है. प्रशासनिक अधिकारी और एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए हैं.

एसएसपी खुद रख रहे सुरक्षा पर नजर: वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के अनुसार-

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है. इस मामले में किसी तरह से आसपास कोई माहौल खराब न हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
-लोकेश्वर सिंह, एसएसपी, पौड़ी गढ़वाल-

2 साल 8 महीने की सुनवाई के बाद फैसले की घड़ी: दो साल आठ महीने चली सुनवाई के बाद आज 30 मई 2025 को न्याय की घड़ी अब आ चुकी है. अंकिता भंडारी के परिजन और आम जनमानस लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे. अंकिता भंडारी के पिता गुरुवार को कह चुके हैं कि वो अपने जीते जी अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं.

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी अपनी बेटी को याद करते हुए रो पड़ीं. कोटद्वार कोर्ट द्वारा आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपना फैसला सुनाए जाने पर उनकी मां सोनी देवी ने कहा कि-

अपराधियों को फांसी की सजा मिले. मैं उत्तराखंड की जनता से अपील करती हूं कि वे हमारा समर्थन करते रहें और कोटद्वार कोर्ट में आकर हमारा मनोबल बढ़ाएं.
-सोनी देवी, अंकिता भंडारी की मां-

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उम्मीद जताई कि अंकिता को न्याय मिलेगा.

#उत्तराखंड_की_बेटी, हाँ उत्तराखंड की बेटी हमारे सामूहिक गौरव मान-सम्मान की प्रति जिसने एक प्रभावशाली हवसी के हवस का शिकार होने से इन्कार कर दिया और उसी क्रम में उसको पानी में धकेल दिया गया और उसको मार दिया गया। आज उस मामले का निर्णय आने जा रहा है।

सारा राज्य और देश उस फैसले की प्रतिक्षा कर रहा है। भगवान सिद्वबली हमारे गौरव की रक्षा करें, हमारे सम्मान की रक्षा करें। दुष्टों को सजा देऊ और वह VIP कौन ?? के प्रश्न पर भी राज्य सरकार को सिद्वबली आदेश दिलवायें की उसको खोजा जाए, 2/3

चाहे वह कहीं पाताल के अंदर नही हैं, वह कहीं न कहीं सत्ता की आड़ में बचा हुआ है। #वह_VIP_कौन ? उस पर भी हमें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनभावना को न्याय मिलेगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

Last Updated : May 30, 2025 at 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.