ETV Bharat / bharat

रमजान में खरबूजा बेचकर किरण गोसावी की बदली किस्मत, दो महीने में हुए लखपति - MUSKMELON CULTIVATION

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में युवा किसान किरण गोसावी ने खरबूजे की खेती करके दो महीने में 8 लाख रुपए की कमाई की है.

MUSKMELON CULTIVATION
खरबूजा बेचकर किरण गोसावी की बदली किस्मत (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 26, 2025 at 4:31 PM IST

3 Min Read

अहिल्यानगर: रमजान के पवित्र महीने में अहिल्यानगर जिले के पहाड़ी क्षेत्र स्थित कोंची के युवा किसान किरण गोसावी खरबूजा बेचकर मालामाल हो गए हैं. किरण गोसावी ने खरबूजा बेचकर महज दो महीने में 8 लाख रुपए की कमाई की है. ऐसे में अब युवा किसान किरण गोसावी दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. साथ ही किसानों में नए तरीके से खेती करने का आत्मविश्वास पैदा हो गया है.

युवा किसान किरण गोसावी खेती में हमेशा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते रहते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने डेढ़ एकड़ में छाया जाल लगाकर केले के पौधे लगाए थे. उन्होंने राज्य में पहली बार छाया जाल में केले की खेती का प्रयोग किया था. खास बात ये है कि ईरान से सीधी मांग आने के बाद उन्होंने खर्चों को घटाकर केवल 9 महीनों में केले से 7 लाख रुपये की भारी कमाई की थी. इसके बाद उन्होंने दो एकड़ में टमाटर की खेती की थी. जिससे उन्हें 4 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था.

रमजान के महीने में बड़ी संख्या में मुस्लिम सुमदाय रोजा रखते हैं. जिससे फलों की भारी मांग होती है. ऐसे में किसान किरण गोसावी ने जनवरी में अपनी तीन एकड़ की जमीन पर मल्चिंग पेपर और ड्रिप सिंचाई की मदद से खरबूजे लगाए. आज दो महीने के बाद खरबूजे आ गए हैं और तीन एकड़ खेत से 45 टन फसल काटी जा चुकी है. व्यापारी सीधे बांध पर आते हैं और 21 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर खरबूजे खरीदते हैं. खरबूजे का फार्म लगाने के बाद से अब तक 2 लाख रुपये खर्च कर चुका है.

किसान किरण गोसावी ने बताया कि इन सभी खर्चों को घटाने के बाद उन्होंने महज दो महीने में खरबूजे की खेती से 8 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

पहाड़ों से घिरे कोंची गांव में मानसून के मौसम में खूब बारिश होती है, लेकिन चट्टानी इलाका होने के कारण पानी जमीन में नहीं जा पाता और गर्मियों में पानी की भारी कमी हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए युवा किसान किरण गोसावी ने अपने खेतों में तालाब बनाए और 15 किलोमीटर दूर से पाइप लाइन के जरिए नदी का पानी लाकर स्टोर किया. इस योजनाबद्ध जल प्रबंधन की बदौलत उन्होंने 12 महीनों में केला, टमाटर और अब खरबूजे की खेती की है. जिससे उन्हें 19 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें-

अहिल्यानगर: रमजान के पवित्र महीने में अहिल्यानगर जिले के पहाड़ी क्षेत्र स्थित कोंची के युवा किसान किरण गोसावी खरबूजा बेचकर मालामाल हो गए हैं. किरण गोसावी ने खरबूजा बेचकर महज दो महीने में 8 लाख रुपए की कमाई की है. ऐसे में अब युवा किसान किरण गोसावी दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. साथ ही किसानों में नए तरीके से खेती करने का आत्मविश्वास पैदा हो गया है.

युवा किसान किरण गोसावी खेती में हमेशा आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते रहते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने डेढ़ एकड़ में छाया जाल लगाकर केले के पौधे लगाए थे. उन्होंने राज्य में पहली बार छाया जाल में केले की खेती का प्रयोग किया था. खास बात ये है कि ईरान से सीधी मांग आने के बाद उन्होंने खर्चों को घटाकर केवल 9 महीनों में केले से 7 लाख रुपये की भारी कमाई की थी. इसके बाद उन्होंने दो एकड़ में टमाटर की खेती की थी. जिससे उन्हें 4 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था.

रमजान के महीने में बड़ी संख्या में मुस्लिम सुमदाय रोजा रखते हैं. जिससे फलों की भारी मांग होती है. ऐसे में किसान किरण गोसावी ने जनवरी में अपनी तीन एकड़ की जमीन पर मल्चिंग पेपर और ड्रिप सिंचाई की मदद से खरबूजे लगाए. आज दो महीने के बाद खरबूजे आ गए हैं और तीन एकड़ खेत से 45 टन फसल काटी जा चुकी है. व्यापारी सीधे बांध पर आते हैं और 21 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर खरबूजे खरीदते हैं. खरबूजे का फार्म लगाने के बाद से अब तक 2 लाख रुपये खर्च कर चुका है.

किसान किरण गोसावी ने बताया कि इन सभी खर्चों को घटाने के बाद उन्होंने महज दो महीने में खरबूजे की खेती से 8 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

पहाड़ों से घिरे कोंची गांव में मानसून के मौसम में खूब बारिश होती है, लेकिन चट्टानी इलाका होने के कारण पानी जमीन में नहीं जा पाता और गर्मियों में पानी की भारी कमी हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए युवा किसान किरण गोसावी ने अपने खेतों में तालाब बनाए और 15 किलोमीटर दूर से पाइप लाइन के जरिए नदी का पानी लाकर स्टोर किया. इस योजनाबद्ध जल प्रबंधन की बदौलत उन्होंने 12 महीनों में केला, टमाटर और अब खरबूजे की खेती की है. जिससे उन्हें 19 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.