ETV Bharat / bharat

हरियाणा में जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने केंद्र को दी धमकी - KHALISTANI TERRORISTS BABBAR KHALSA

Khalistani Terrorists Babbar Khalsa: खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने हरियाणा के जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा किया.

Khalistani Terrorists Babbar Khalsa
Khalistani Terrorists Babbar Khalsa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 6, 2025 at 6:31 PM IST

3 Min Read

चंडीगढ़: खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि उसने हरियाणा के कैथल जिले में स्थित जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया. यह चौकी पंजाब की सीमा के बेहद करीब है. संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसे सिख समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचारों का जवाब बताया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस इलाके में किसी भी तरह के विस्फोट या हमले की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि यह दावा महज अफवाह हो सकता है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

सिखों पर जुल्म का आरोप, केंद्र पर निशाना: बब्बर खालसा की ओर से जारी इस पोस्ट में सिख समुदाय के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की गई है. पोस्ट में दावा किया गया है कि पंजाब में सिखों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसे संगठन किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया, "दिल्ली तगड़ी हो जा, सिख आ रहे हैं," जिसे एक धमकी भरे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. संगठन ने यह भी कहा कि जब तक सरकार सिखों पर कथित जुल्म बंद नहीं करती, तब तक इस तरह के हमले जारी रहेंगे.

Khalistani Terrorists Babbar Khalsa
हरियाणा में जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा (Khalistani Terrorists Babbar Khalsa)

हमले का विवरण और संगठन का ऐलान: पोस्ट के मुताबिक, यह कथित हमला आज सुबह करीब 4 बजे किया गया. इसमें तीन लोगों- हैप्पी पाशियां, गोपी नवांशहरिया और मनू अगवान- ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में पटियाला और नाभा के थानों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पूरे पंजाब में सिखों के साथ धक्केशाही हो रही है. संगठन ने इसे "जालिमों" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करार दिया और सिख समुदाय से गुलामी के खिलाफ जागरूक होने की अपील की. पोस्ट के अंत में "जंग जारी है" हैशटैग के साथ यह संदेश दिया गया कि यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है.

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच शुरू: जीनगढ़ पुलिस चौकी पर कथित हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, कैथल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जो इस हमले की पुष्टि कर सके. अधिकारी ने बताया कि चौकी और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, खालिस्तानी संगठन की इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. हरियाणा-पंजाब सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ता खतरा और सवाल: यह पहली बार नहीं है जब खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने इस तरह के दावे किए हों. हाल के महीनों में पंजाब और आसपास के इलाकों में खालिस्तानी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह दावा सच है या महज दहशत फैलाने की कोशिश, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल, स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही इस मामले को लेकर सतर्क हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा, भरे बाजार जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, देखें वीडियो - REWARI BEATING VIDEO

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरा कालिया गिरफ्तार, लोगों को बेहोश कर करता था लूट, CCTV से खुलासा - GURGAON ROBBER ARRESTED

चंडीगढ़: खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि उसने हरियाणा के कैथल जिले में स्थित जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया. यह चौकी पंजाब की सीमा के बेहद करीब है. संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसे सिख समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचारों का जवाब बताया है. हालांकि, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस इलाके में किसी भी तरह के विस्फोट या हमले की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि यह दावा महज अफवाह हो सकता है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

सिखों पर जुल्म का आरोप, केंद्र पर निशाना: बब्बर खालसा की ओर से जारी इस पोस्ट में सिख समुदाय के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की गई है. पोस्ट में दावा किया गया है कि पंजाब में सिखों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जिसे संगठन किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया, "दिल्ली तगड़ी हो जा, सिख आ रहे हैं," जिसे एक धमकी भरे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. संगठन ने यह भी कहा कि जब तक सरकार सिखों पर कथित जुल्म बंद नहीं करती, तब तक इस तरह के हमले जारी रहेंगे.

Khalistani Terrorists Babbar Khalsa
हरियाणा में जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का दावा (Khalistani Terrorists Babbar Khalsa)

हमले का विवरण और संगठन का ऐलान: पोस्ट के मुताबिक, यह कथित हमला आज सुबह करीब 4 बजे किया गया. इसमें तीन लोगों- हैप्पी पाशियां, गोपी नवांशहरिया और मनू अगवान- ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में पटियाला और नाभा के थानों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पूरे पंजाब में सिखों के साथ धक्केशाही हो रही है. संगठन ने इसे "जालिमों" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करार दिया और सिख समुदाय से गुलामी के खिलाफ जागरूक होने की अपील की. पोस्ट के अंत में "जंग जारी है" हैशटैग के साथ यह संदेश दिया गया कि यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है.

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच शुरू: जीनगढ़ पुलिस चौकी पर कथित हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, कैथल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जो इस हमले की पुष्टि कर सके. अधिकारी ने बताया कि चौकी और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, खालिस्तानी संगठन की इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. हरियाणा-पंजाब सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ता खतरा और सवाल: यह पहली बार नहीं है जब खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने इस तरह के दावे किए हों. हाल के महीनों में पंजाब और आसपास के इलाकों में खालिस्तानी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह दावा सच है या महज दहशत फैलाने की कोशिश, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल, स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही इस मामले को लेकर सतर्क हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा, भरे बाजार जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, देखें वीडियो - REWARI BEATING VIDEO

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरा कालिया गिरफ्तार, लोगों को बेहोश कर करता था लूट, CCTV से खुलासा - GURGAON ROBBER ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.