नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. यह फिल्म 16 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज हो रही है. हालांकि इससे पहले अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की है.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग : अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की विशेष स्क्रीनिंग आज दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक सिनेमाघर में सुबह हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज मौजूद रहे.
सीएम रेखा गुप्ता ने पूरी फिल्म देखने की जतायी इच्छा : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केसरी चैप्टर 2 फिल्म की स्क्रीन देखकर कहा कि मैं अभी यह पिक्चर थोड़ी ही देखी है. मेरी इच्छा है कि मैं इस फिल्म को पूरा देखूं. अपने देश के लिए अपनी मातृभूमि के लिए मरने करने का मौका हमें कभी नहीं मिलेगा. इसलिए एक ही चीज हम कर सकते हैं कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें. इस मूवी को देखते हुए जिस तरीके से रोंगटे खड़े करती है कि किस तरह से जलियांवाला बाग में खूनी बैसाखी बनाई गई थी.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, " यह… pic.twitter.com/QkySKQTXnj
मुख्यमंत्री ने जलियांवाला बाग के शहीदों को किया याद : देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान दी और वे इतिहास में खो गए. हम उनके नाम भी नहीं जानते. अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं. देश के लिए हमारा तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित है. इसलिए हम देश के लिए जीना शुरू करें साथ ही देश के लिए कुछ करना शुरू करें.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' पर कहा, " मैं चाहता हूं कि युवा इस फिल्म को देखें और इससे प्रेरणा लें... मैं इसका कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इनमें से कुछ… pic.twitter.com/2CthuZOTwE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
हरदीप सिंह पुरी ने केसरी को लेकर जताया उत्साह : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर उत्साह जताया है. यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार से जुड़े अनकहे सत्य पर आधारित है. पुरी ने अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी एक्स पर साझा की. जिससे प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें :