कारवार: आईएनएस कदंबा नौसैनिक अड्डे की सूचना लीक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को दो लोगों को हिरासत मे ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, मामले में छह महीने के बाद कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित कारवार तालुक लौटे एजेंसी के अधिकारियों ने मुडगा निवासी वीन टंडेल और अंकोला निवासी अक्षय को एजेंसी के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.
फिलहाल आरोपी वीन टंडेल को कारवार सिटी थाने में और अक्षय नाइक को अंकोला थाने में रखा गया है. जानकारी मिली है कि अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. सोमवार सुबह 10 बजे सिटी थाने पहुंचे तीन डीएसपी के नेतृत्व में छह अधिकारियों की टीम ने रात तक सिटी थाने में डेरा डाला और मामले से जुड़े पूरे दस्तावेज जुटाए.
सूत्रों ने यह भी बताया कि, आज सुबह (18 फरवरी) पांच बजे एक अभियान चलाया गया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. अरागा स्थित सीबर्ड नौसैनिक अड्डे की सूचना लीक मामले में अगस्त 2024 में कारवार पहुंची एनआईए की टीम ने तीन स्थानीय लोगों से पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ दिया.
नौसेना बेस सूचना साझा करने का मामला तब प्रकाश में आया था जब दीपक और उनकी टीम को हैदराबाद एनआईए टीम ने 2023 में विशाखापत्तनम में गिरफ्तार किया था. एनआईए सूत्रों ने कहा था कि खुद को महिला बताने वाले जासूसों ने नौसेना बेस के बारे में जानकारी हासिल की थी और उन्हें यह जानकारी देने के लिए पैसे भी दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई नौसेना ने 13 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, गोलीबारी में दो घायल, भारत ने कड़ा रुख अपनाया