बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेदा ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई गई है कि भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर के घर पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की तरफ से हमला किया गया.
अनीसुद्दीन नाम के व्यक्ति के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें दावा किया गया था कि सोफिया कुरैशी के ससुर गौसाब बागेवाड़ी के गोकक तालुका के कोन्नूर गांव स्थित घर पर हमला हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही थी.
इस पर जानकारी देते हुए बेलगावी एसपी गुलेदा ने कहा कि यह झूठी खबर है. लोगों को ऐसी झूठी खबरें नहीं सुननी चाहिए. झूठी खबर फैलते ही बेलगावी जिला पुलिस ने गौसाब बागेवाड़ी के कोन्नूर स्थित घर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई.
गोकक सीपीआई सुरेश आर.बी. ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. सोफिया के परिजनों को अनावश्यक लोगों से न मिलने को कहा गया है. घर के पास कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में कर्नल सोफिया कुरैशी
भारतीय सेना के सिग्नल कोर की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आ गई थीं. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमला के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आधिकारिक ब्रीफिंग का प्रतिनिधित्व किया था. यह भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि दो महिला अधिकारियों ने भारत के बड़े सैन्य ऑपरेशन की जानकारी मीडिया को दी.
कर्नल कुरैशी की शादी कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी से हुई है और उनका एक बेटा भी है. कोन्नूर गांव में उनके परिवार ने उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व व्यक्त किया. मीडिया से बात करते हुए उनके ससुर गौसाब बागेवाड़ी ने कहा, "हमें उन्हें टीवी पर इतने आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ ऑपरेशन के बारे में बताते हुए देखकर बहुत खुशी हुई."
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में DGMO का क्या रोल होता है, संकट के समय क्यों महत्वपूर्ण होते हैं, जानें