ETV Bharat / bharat

बिहार में क्यों बन रही बड़ी-बड़ी सड़कें, कन्हैया कुमार ने बताया राज, बोले- 'पेट्रोल से महंगा होगा पानी' - KANHAIYA KUMAR

कन्हैया कुमार ने कहा है कि आने वाले समय में पानी, पेट्रोल से भी महंगा होने वाला है. कांग्रेस नेता का पूरा भाषण यहां पढ़िए.

KANHAIYA KUMAR
कन्हैया कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 26, 2025 at 8:26 PM IST

3 Min Read

दरभंगा : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल कन्हैया का कहना है कि आने वाले दिनों में पानी, पेट्रोल से ज्यादा महंगा होने वाला है. साथ ही उन्होंने बिहार में बन रही सड़कों के पीछे की कहानी को बयां किया है.

'बिहार के संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर' : कन्हैया कुमार ने कहा कि दुनिया में जिस तरह से पानी कम हो रहा है. ऐसे में दुनिया भर के पूंजीपतियों और कारोबारी की नजर बिहार के पानी पर है. जब औद्योगिक प्रांगण का विकास होना था, तब औद्योगिकरण नहीं हुआ. जब इंडस्ट्रियल ऑटोमेटिक हो गया है. लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तब ये लोग छोटा-छोटा यूनिट लेकर आ रहे हैं. ताकि यहां के पानी का दोहन किया जा सके.

कन्हैया कुमार (Etv Bharat)

''यहां बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं. हमारे पास तो इनकम ही नहीं है, तो सड़क कैसे बना रहे हैं? किसके लिए सड़क बना रहे हैं? यहां के संसाधन को लूट कर ले जाने के लिए. यहां के संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर है.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

'PM बिहार में मस्का मारकर गए' : कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, आपको क्या लगता है मखाना पर प्रधानमंत्री जो भाषण देकर मस्का मार के गए है. उसके पीछे क्या वजह है? मैं चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं. जब चुनाव होगा इस मुद्दे पर धमक के साथ बोलेंगे. भाजपा बिहार में किसी प्रकार चाहती है कि उनका मुख्यमंत्री बने. भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का मतलब है कि बिहार का संसाधन अडानी के हाथ में होगा.

'बेकारी नहीं भाग रही' : कन्हैया कुमार ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेकारी भी तो महामारी है, थाली बजाने से भाग जायेगी. शाम तक थाली पीटते रहे लेकिन बेकारी भागी नहीं. वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागा.

''हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमको लड़ा करके हमारे हाथों में नफरत की झुनझुना थमा देती है. रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक. लेकिन हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिली.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

पदयात्रा पर कन्हैया कुमार : दरअसल, कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में 'पलायन रोको नौकरी दो' नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता की पदयात्रा दरभंगा पहुंची. जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया कर्मियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें :-

पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी में बरसे कन्हैया कुमार, NDA के खिलाफ कह दी बड़ी बात

'क्या हुआ 2 करोड़ नौकरी का वादा' बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया कुमार का हमला

इतने तो लव लेटर लीक नहीं होते.. जितने पेपर हो गए, कन्हैया ने नीतीश सरकार को घेरा

दरभंगा : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल कन्हैया का कहना है कि आने वाले दिनों में पानी, पेट्रोल से ज्यादा महंगा होने वाला है. साथ ही उन्होंने बिहार में बन रही सड़कों के पीछे की कहानी को बयां किया है.

'बिहार के संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर' : कन्हैया कुमार ने कहा कि दुनिया में जिस तरह से पानी कम हो रहा है. ऐसे में दुनिया भर के पूंजीपतियों और कारोबारी की नजर बिहार के पानी पर है. जब औद्योगिक प्रांगण का विकास होना था, तब औद्योगिकरण नहीं हुआ. जब इंडस्ट्रियल ऑटोमेटिक हो गया है. लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तब ये लोग छोटा-छोटा यूनिट लेकर आ रहे हैं. ताकि यहां के पानी का दोहन किया जा सके.

कन्हैया कुमार (Etv Bharat)

''यहां बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं. हमारे पास तो इनकम ही नहीं है, तो सड़क कैसे बना रहे हैं? किसके लिए सड़क बना रहे हैं? यहां के संसाधन को लूट कर ले जाने के लिए. यहां के संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर है.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

'PM बिहार में मस्का मारकर गए' : कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, आपको क्या लगता है मखाना पर प्रधानमंत्री जो भाषण देकर मस्का मार के गए है. उसके पीछे क्या वजह है? मैं चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं. जब चुनाव होगा इस मुद्दे पर धमक के साथ बोलेंगे. भाजपा बिहार में किसी प्रकार चाहती है कि उनका मुख्यमंत्री बने. भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का मतलब है कि बिहार का संसाधन अडानी के हाथ में होगा.

'बेकारी नहीं भाग रही' : कन्हैया कुमार ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेकारी भी तो महामारी है, थाली बजाने से भाग जायेगी. शाम तक थाली पीटते रहे लेकिन बेकारी भागी नहीं. वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागा.

''हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमको लड़ा करके हमारे हाथों में नफरत की झुनझुना थमा देती है. रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक. लेकिन हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिली.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

पदयात्रा पर कन्हैया कुमार : दरअसल, कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में 'पलायन रोको नौकरी दो' नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता की पदयात्रा दरभंगा पहुंची. जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया कर्मियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें :-

पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी में बरसे कन्हैया कुमार, NDA के खिलाफ कह दी बड़ी बात

'क्या हुआ 2 करोड़ नौकरी का वादा' बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया कुमार का हमला

इतने तो लव लेटर लीक नहीं होते.. जितने पेपर हो गए, कन्हैया ने नीतीश सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.