ETV Bharat / bharat

"शर्मिष्ठा पनोली को फौरन रिहा करो", BJP सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर की डिमांड - KANGANA RANAUT SUPPORT SHARMISHTA

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में बीजेपी सांसद कंगना रनौत आ गई है और उन्होंने शर्मिष्ठा को रिहा करने की मांग की है.

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
BJP सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर की डिमांड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 1, 2025 at 2:36 PM IST

3 Min Read

Sharmishtha Panoli : हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में अब हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत भी उतर गई हैं. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मिष्ठा पनोली को फौरन रिहा किया जाए.

शर्मिष्ठा पनोली 13 जून तक न्यायिक हिरासत में : शर्मिष्ठा पनोली को मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया था और फिर शनिवार को अलीपुर सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. कोर्ट से बाहर निकलते समय शर्मिष्ठा पनोली काफी गुस्से में नज़र आई और उन्होंने कहा कि "ये लोकतंत्र नहीं है".

कंगना रनौत ने क्या लिखा ? : कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के मामले में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि "मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा पनोली ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं और उसने अपने बयान के लिए माफी मांगी है जो पर्याप्त होना चाहिए. उसे अब और धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है. उसे फौरन रिहा किया जाना चाहिए".

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
कंगना रनौत का पोस्ट (Instagram)

मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी : आपको बता दें कि शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर #ReleaseSharmistha और #IStandwithSharmishta हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. पुणे से लॉ की पढ़ाई कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी यूज़र के कमेंट का जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन इसी दौरान शर्मिष्ठा ने मुस्लिम धर्म को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई और शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज कर लिया गया.

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा पनोली (SHARMISHTA)

शर्मिष्ठा को धमकियां दी गई : शर्मिष्ठा पनोली का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग की तो वहीं सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा को जान से मारने तक की धमकियां भी दी गई. हालांकि इसके बाद शर्मिष्ठा पनोली ने पूरे मामले में बिना शर्त माफी मांगी और अपना वीडियो भी सोशल मीडिया से हटा दिया.

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा ने मांगी माफी (SHARMISHTA)

शर्मिष्ठा ने मांगी माफी : शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि "वे सबसे बिना शर्त माफी मांगती हैं. उनका मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था. वे भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतेंगी."

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा चिल्लाई - "ये लोकतंत्र नहीं है" (IANS)
Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा पनोली को ले जाती कोलकाता पुलिस (IANS)
Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
गुरुग्राम से पकड़ा गया था (ANI)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली गिरफ्तार, मुस्लिम धर्म पर विवादित कमेंट करने पर कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट

ये भी पढ़ें : शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, चिल्लाते हुए बोली - ये लोकतंत्र नहीं है

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद जेल से "नितिश" की जगह "नितेश" हो गया रिहा, सिर खुजाती रह गई पुलिस, बिहार के पटना से दबोचा

Sharmishtha Panoli : हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में अब हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत भी उतर गई हैं. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मिष्ठा पनोली को फौरन रिहा किया जाए.

शर्मिष्ठा पनोली 13 जून तक न्यायिक हिरासत में : शर्मिष्ठा पनोली को मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया था और फिर शनिवार को अलीपुर सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. कोर्ट से बाहर निकलते समय शर्मिष्ठा पनोली काफी गुस्से में नज़र आई और उन्होंने कहा कि "ये लोकतंत्र नहीं है".

कंगना रनौत ने क्या लिखा ? : कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के मामले में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि "मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा पनोली ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं और उसने अपने बयान के लिए माफी मांगी है जो पर्याप्त होना चाहिए. उसे अब और धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है. उसे फौरन रिहा किया जाना चाहिए".

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
कंगना रनौत का पोस्ट (Instagram)

मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी : आपको बता दें कि शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर #ReleaseSharmistha और #IStandwithSharmishta हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. पुणे से लॉ की पढ़ाई कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी यूज़र के कमेंट का जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन इसी दौरान शर्मिष्ठा ने मुस्लिम धर्म को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई और शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज कर लिया गया.

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा पनोली (SHARMISHTA)

शर्मिष्ठा को धमकियां दी गई : शर्मिष्ठा पनोली का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग की तो वहीं सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा को जान से मारने तक की धमकियां भी दी गई. हालांकि इसके बाद शर्मिष्ठा पनोली ने पूरे मामले में बिना शर्त माफी मांगी और अपना वीडियो भी सोशल मीडिया से हटा दिया.

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा ने मांगी माफी (SHARMISHTA)

शर्मिष्ठा ने मांगी माफी : शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि "वे सबसे बिना शर्त माफी मांगती हैं. उनका मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था. वे भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतेंगी."

Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा चिल्लाई - "ये लोकतंत्र नहीं है" (IANS)
Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
शर्मिष्ठा पनोली को ले जाती कोलकाता पुलिस (IANS)
Kangana Ranaut supports Instagram influencer Sharmishtha Panoli says she should be released immediately
गुरुग्राम से पकड़ा गया था (ANI)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली गिरफ्तार, मुस्लिम धर्म पर विवादित कमेंट करने पर कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट

ये भी पढ़ें : शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, चिल्लाते हुए बोली - ये लोकतंत्र नहीं है

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद जेल से "नितिश" की जगह "नितेश" हो गया रिहा, सिर खुजाती रह गई पुलिस, बिहार के पटना से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.