Sharmishtha Panoli : हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार की गई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में अब हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत भी उतर गई हैं. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मिष्ठा पनोली को फौरन रिहा किया जाए.
शर्मिष्ठा पनोली 13 जून तक न्यायिक हिरासत में : शर्मिष्ठा पनोली को मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया था और फिर शनिवार को अलीपुर सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. कोर्ट से बाहर निकलते समय शर्मिष्ठा पनोली काफी गुस्से में नज़र आई और उन्होंने कहा कि "ये लोकतंत्र नहीं है".
Kolkata, West Bengal: Kolkata Police arrested a law student Sharmistha Panoli from Pune in Gurgaon for allegedly hurting religious sentiments through social media posts on Operation Sindoor. She was brought to Kolkata on transit remand and produced before the Alipore CJM Court.… pic.twitter.com/jxDpcVSzlJ
— IANS (@ians_india) May 31, 2025
कंगना रनौत ने क्या लिखा ? : कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के मामले में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि "मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा पनोली ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं और उसने अपने बयान के लिए माफी मांगी है जो पर्याप्त होना चाहिए. उसे अब और धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है. उसे फौरन रिहा किया जाना चाहिए".

मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी : आपको बता दें कि शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर #ReleaseSharmistha और #IStandwithSharmishta हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. पुणे से लॉ की पढ़ाई कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी यूज़र के कमेंट का जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन इसी दौरान शर्मिष्ठा ने मुस्लिम धर्म को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई और शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज कर लिया गया.

शर्मिष्ठा को धमकियां दी गई : शर्मिष्ठा पनोली का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग की तो वहीं सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा को जान से मारने तक की धमकियां भी दी गई. हालांकि इसके बाद शर्मिष्ठा पनोली ने पूरे मामले में बिना शर्त माफी मांगी और अपना वीडियो भी सोशल मीडिया से हटा दिया.

शर्मिष्ठा ने मांगी माफी : शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि "वे सबसे बिना शर्त माफी मांगती हैं. उनका मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था. वे भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतेंगी."
#WATCH | Kolkata: Sharmistha Panoli, arrested from Gurugram by Kolkata Police for allegedly hurting religious sentiments through her comments on social media, produced in Alipore Court in Kolkata. pic.twitter.com/T1NQCruPAm
— ANI (@ANI) May 31, 2025



हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, चिल्लाते हुए बोली - ये लोकतंत्र नहीं है
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद जेल से "नितिश" की जगह "नितेश" हो गया रिहा, सिर खुजाती रह गई पुलिस, बिहार के पटना से दबोचा