ETV Bharat / bharat

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने राजौरी-पुंछ सीमावर्ती जिलों में चलाया तलाशी अभियान - Search Operation in Rajouri Poonch

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 5:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बल के अधिकारियों को इलाकाई सूत्रों से दो संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

Search operation in Kashmir
कश्मीर में तलाशी अभियान (फोटो - ANI Photo)

जम्मू: आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर मंगलवार को सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के धनका गांव में स्थानीय लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. सूचना मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सेना के साथ मिलकर पुंछ में बीतर नदी के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि से संबंधित सूचना के आधार पर दोनों सीमावर्ती जिलों में अभियान चलाया गया. ये अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी, सेना और सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए.

विशेष सूचना के आधार पर शुरू किया गया, तलाशी अभियान खबर लिखे जाने तक जारी था. मंगलवार को तड़के नौशेरा सेक्टर के गांव धानका के पास दो संदिग्धों के देखे जाने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने पुलिस के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

आपकी जानकारी के बता दें कि पिछले कुछ समय से जम्मू प्रांत में आतंकवाद से जुड़ी घटनाएं बढ़ रही हैं. अक्टूबर 2021 से अब तक जम्मू प्रांत में 52 सुरक्षाकर्मी, 62 आतंकवादी और 19 नागरिकों की जान जा चुकी है.

जम्मू: आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर मंगलवार को सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के धनका गांव में स्थानीय लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. सूचना मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सेना के साथ मिलकर पुंछ में बीतर नदी के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि से संबंधित सूचना के आधार पर दोनों सीमावर्ती जिलों में अभियान चलाया गया. ये अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी, सेना और सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए.

विशेष सूचना के आधार पर शुरू किया गया, तलाशी अभियान खबर लिखे जाने तक जारी था. मंगलवार को तड़के नौशेरा सेक्टर के गांव धानका के पास दो संदिग्धों के देखे जाने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने पुलिस के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

आपकी जानकारी के बता दें कि पिछले कुछ समय से जम्मू प्रांत में आतंकवाद से जुड़ी घटनाएं बढ़ रही हैं. अक्टूबर 2021 से अब तक जम्मू प्रांत में 52 सुरक्षाकर्मी, 62 आतंकवादी और 19 नागरिकों की जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.