ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे झारखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता, तैयार की जा रही है सूची - BJP ELECTION PREPARATIONS

झारखंड बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है.

Jharkhand BJP In Bihar Election
झारखंड बीजेपी (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 4:55 PM IST

3 Min Read

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव की कमान झारखंड बीजेपी के हाथों में होगी. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों बिहार चुनाव में भाग लेने जानेवाले प्रदेश भाजपा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. बिहार प्रवास पर जानेवाले इन नेताओं पर संगठनात्मक कार्य से लेकर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी.

दीपक प्रकाश लगातार कर रहे हैं बिहार का दौरा

झारखंड के भाजपा नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट,मीडिया, बड़े नेताओं के चुनावी दौरे और संगठन के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद दीपक प्रकाश लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके अलावे झारखंड के सभी विधायकों और सांसदों को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभार दिया जा रहा है.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता अजय साह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड और उत्तर प्रदेश से सटे जिलों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे झारखंड और उत्तर प्रदेश में रहनेवाले बिहारियों को मतदान करने अपने घर आने का आग्रह करने भाजपा नेता दोनों राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

झारखंड बीजेपी नेताओं को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

बीजेपी प्रवक्ता अजय साह के अनुसार बिहार प्रवास के दौरान झारखंड से जानेवाले नेताओं के ऊपर मीडिया से लेकर चुनावी कार्य की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. इस वजह से जब कभी भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो एक दूसरे राज्य से कार्यकर्ता नेता वहां जाते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में बिहार से कई नेता यहां आये हुए थे.

इसी साल होने हैं बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने की संभावना जताई जा रही है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए होनेवाले इस चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए एक बार फिर सरकार में वापसी की तैयारी कर रही है.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 74 सीटें मिली थी, जबकि राष्ट्रीय जनता दल को 75 और जदयू को 43 सीटें मिली थी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी हर हाल में सत्ता में वापस आना चाहती है. इस वजह से बिहार के पड़ोसी राज्यों से करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव के दौरान लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में दम तोड़ रहा सौगात-ए-मोदी, अब तक शुरू नहीं हुआ कार्यक्रम

मार्च तक चुना जाएगा भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष, संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक

दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बाबूलाल मरांडी ने कहा- जनता ने भ्रष्टाचार को नकारा

आखिर किसे मिलेगी झारखंड भाजपा की कमान, इन चार नामों पर चर्चा तेज, संगठनात्मक चुनाव के बाद हो सकती है घोषणा

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव की कमान झारखंड बीजेपी के हाथों में होगी. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों बिहार चुनाव में भाग लेने जानेवाले प्रदेश भाजपा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. बिहार प्रवास पर जानेवाले इन नेताओं पर संगठनात्मक कार्य से लेकर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी.

दीपक प्रकाश लगातार कर रहे हैं बिहार का दौरा

झारखंड के भाजपा नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट,मीडिया, बड़े नेताओं के चुनावी दौरे और संगठन के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद दीपक प्रकाश लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके अलावे झारखंड के सभी विधायकों और सांसदों को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभार दिया जा रहा है.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता अजय साह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड और उत्तर प्रदेश से सटे जिलों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे झारखंड और उत्तर प्रदेश में रहनेवाले बिहारियों को मतदान करने अपने घर आने का आग्रह करने भाजपा नेता दोनों राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

झारखंड बीजेपी नेताओं को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

बीजेपी प्रवक्ता अजय साह के अनुसार बिहार प्रवास के दौरान झारखंड से जानेवाले नेताओं के ऊपर मीडिया से लेकर चुनावी कार्य की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. इस वजह से जब कभी भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो एक दूसरे राज्य से कार्यकर्ता नेता वहां जाते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में बिहार से कई नेता यहां आये हुए थे.

इसी साल होने हैं बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने की संभावना जताई जा रही है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए होनेवाले इस चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए एक बार फिर सरकार में वापसी की तैयारी कर रही है.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 74 सीटें मिली थी, जबकि राष्ट्रीय जनता दल को 75 और जदयू को 43 सीटें मिली थी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी हर हाल में सत्ता में वापस आना चाहती है. इस वजह से बिहार के पड़ोसी राज्यों से करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव के दौरान लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में दम तोड़ रहा सौगात-ए-मोदी, अब तक शुरू नहीं हुआ कार्यक्रम

मार्च तक चुना जाएगा भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष, संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक

दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बाबूलाल मरांडी ने कहा- जनता ने भ्रष्टाचार को नकारा

आखिर किसे मिलेगी झारखंड भाजपा की कमान, इन चार नामों पर चर्चा तेज, संगठनात्मक चुनाव के बाद हो सकती है घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.