ETV Bharat / bharat

झारखंड बंद का असर! दुकान से लेकर कई संस्थान बंद, संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट - JHARKHAND BANDH

रांची में सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आदिवासी संगठन ने आज झारखंद बंद बुलाया है. इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Sirmatoli flyover case
झारखंड बंद में जुटे लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 4, 2025 at 10:31 AM IST

2 Min Read

रांचीः जिले के सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप बनाने के विरोध में और आदिवासी अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के द्वारा आज झारखंड बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी रांची के कई इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है.

झारखंड बंद समर्थकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

इस दौरान दुकान से लेकर कई संस्थान बंद देखने को मिला. वहीं, दूसरी तरफ बंद के दौरान किसी भी तरह की उपद्रव या फिर हिंसा ना हो, इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

JHARKHAND BANDH
झारखंड बंद समर्थकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रैंप बनकर तैयार, पर नहीं थमा विवाद

राजधानी रांची के लिए बेहद अहम सिरमटोली फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन फ्लाईओवर को लेकर जो विवाद है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर 4 जून को आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया है.

jharkhand-bandh-tribal-organization-blocks-road-over-sirmatoli-flyover-ramp-dispute
झारखंड बंद को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस (ETV BHARAT)

राजधानी रांची में बंद का असर रांची के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. रांची के टाटीसिलवे, कांके, रातू, ओरमांझी मांडर और दूसरे ग्रामीण थानों में कई स्थानों पर सड़क जाम कर दी गई है. पुलिस की टीम बंद समर्थकों को समझा बुझाकर सड़क पर से हटाने में लगी हुई है.

JHARKHAND BANDH
झारखंड बंद का असर (ETV BHARAT)

अलर्ट मोड पर पुलिस

डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरी राजधानी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही साथ उन्होंने बंद समर्थकों से अपील भी की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रांची बंद का व्यापक असर, 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता किए गए डिटेन

भाजपा नेता की हत्या के विरोध में रांची बंद: बाबूलाल मरांडी ने लोगों का जताया आभार, एसएसपी और डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री इरफान अंसारी की अपीलः फ्लाईओवर से सबको होगा फायदा, बंद मत कीजिए

रांचीः जिले के सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप बनाने के विरोध में और आदिवासी अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के द्वारा आज झारखंड बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी रांची के कई इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है.

झारखंड बंद समर्थकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

इस दौरान दुकान से लेकर कई संस्थान बंद देखने को मिला. वहीं, दूसरी तरफ बंद के दौरान किसी भी तरह की उपद्रव या फिर हिंसा ना हो, इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

JHARKHAND BANDH
झारखंड बंद समर्थकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रैंप बनकर तैयार, पर नहीं थमा विवाद

राजधानी रांची के लिए बेहद अहम सिरमटोली फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन फ्लाईओवर को लेकर जो विवाद है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर 4 जून को आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया है.

jharkhand-bandh-tribal-organization-blocks-road-over-sirmatoli-flyover-ramp-dispute
झारखंड बंद को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस (ETV BHARAT)

राजधानी रांची में बंद का असर रांची के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. रांची के टाटीसिलवे, कांके, रातू, ओरमांझी मांडर और दूसरे ग्रामीण थानों में कई स्थानों पर सड़क जाम कर दी गई है. पुलिस की टीम बंद समर्थकों को समझा बुझाकर सड़क पर से हटाने में लगी हुई है.

JHARKHAND BANDH
झारखंड बंद का असर (ETV BHARAT)

अलर्ट मोड पर पुलिस

डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरी राजधानी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही साथ उन्होंने बंद समर्थकों से अपील भी की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रांची बंद का व्यापक असर, 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता किए गए डिटेन

भाजपा नेता की हत्या के विरोध में रांची बंद: बाबूलाल मरांडी ने लोगों का जताया आभार, एसएसपी और डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री इरफान अंसारी की अपीलः फ्लाईओवर से सबको होगा फायदा, बंद मत कीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.