रांचीः जिले के सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप बनाने के विरोध में और आदिवासी अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के द्वारा आज झारखंड बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी रांची के कई इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है.
इस दौरान दुकान से लेकर कई संस्थान बंद देखने को मिला. वहीं, दूसरी तरफ बंद के दौरान किसी भी तरह की उपद्रव या फिर हिंसा ना हो, इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

रैंप बनकर तैयार, पर नहीं थमा विवाद
राजधानी रांची के लिए बेहद अहम सिरमटोली फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन फ्लाईओवर को लेकर जो विवाद है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर 4 जून को आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया है.

राजधानी रांची में बंद का असर रांची के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. रांची के टाटीसिलवे, कांके, रातू, ओरमांझी मांडर और दूसरे ग्रामीण थानों में कई स्थानों पर सड़क जाम कर दी गई है. पुलिस की टीम बंद समर्थकों को समझा बुझाकर सड़क पर से हटाने में लगी हुई है.

अलर्ट मोड पर पुलिस
डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरी राजधानी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही साथ उन्होंने बंद समर्थकों से अपील भी की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
रांची बंद का व्यापक असर, 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता किए गए डिटेन
मंत्री इरफान अंसारी की अपीलः फ्लाईओवर से सबको होगा फायदा, बंद मत कीजिए