ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा चुनाव: परिवर्तन यात्रा से माहौल बनाने की तैयारी में BJP, दिल्ली में हुई बड़ी बैठक - BJP Plan for Jharkhand Election

BJP Plan for Jharkhand Election: झारखंड को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में 21 सितंबर से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को लेकर चर्चा हुई. यह परिवर्तन यात्रा 6 स्थान से शुरू होगी और 10 से 11 दिनों तक चलेगी. झारखंड को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. इस विषय पर ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट....

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2024, 11:05 PM IST

Etv Bharat
बीएल संतोष और जेपी नड्डा (फाइल फोटो) (ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झारखंड चुनाव को लेकर जोर शोर से काम कर रहीं है. पार्टी इस बार झारखंड में सत्ता वापसी के लिए पूरे जी जान से जुट गई है. खबर के मुताबिक, पार्टी झारखंड में सत्ता वापसी के लिए पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी झारखंड की जनता तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिए पहुंचेगी. इस परिवर्तन यात्रा में बीजेपी जहां एक तरफ पीएम मोदी की केंद्र सरकार की योजनाओं को बताएगी. वहीं दूसरी तरफ राज्य की हेमंत सरकार के करप्शन और नाकामियों को जनता के सामने रखेगी.

खबर के मुताबिक, भाजपा इस बार दूसरे दलों के नेताओं, खासकर जिनकी जनता के बीच छवि अच्छी है, उन्हें ज्यादा से ज्यादा शामिल करने पर ध्यान दे रही है. झारखंड चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सजग है. खबर के मुताबिक, बीजेपी जिस किसी भी उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी उनके बारे में स्थानीय स्तर पर सर्वे और लोकल कार्यकर्ताओं से वोटिंग भी करवा सकती है.

इसी सिलसिले में झारखंड को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में 21 सितंबर से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को लेकर चर्चा हुई. यह परिवर्तन यात्रा 6 स्थान से शुरू होगी और 10 से 11 दिनों तक चलेगी. खबर के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर इस परिवर्तन यात्रा की शुरआत करेंगे. इसके अलावा तमाम बड़े नेता इस यात्रा में अलग अलग समय और अलग अलग जगहों पर जुड़ेंगे.

राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक में झारखंड के राजनीतिक हालात और चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को शुरू करने और इसके लिए कार्यकर्ताओं फीडबैक लेने पर भी चर्चा की गई. बैठक में दूसरे दलों के मजबूत और जिताऊ नेताओं के भी पार्टी में लाने पर चर्चा हुई पर ये भी ध्यान रखने को कहा गया कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में कोई नाराजगी ना हो.

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ हुई इस बैठक में झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा, झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी शामिल हुए.झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी इस बैठक में शामिल हुए.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी झारखंड दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई. पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे. तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला झारखंड दौरा होगा. दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी झारखंड की जनता को कई सौगात भी देंगे. पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान रोड शो और जनसभा के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: "राहुल किस मुंह से कह रहे हैं", सिखों पर दिए बयान पर BJP सांसद नरेश बंसल का कांग्रेस नेता पर तंज

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झारखंड चुनाव को लेकर जोर शोर से काम कर रहीं है. पार्टी इस बार झारखंड में सत्ता वापसी के लिए पूरे जी जान से जुट गई है. खबर के मुताबिक, पार्टी झारखंड में सत्ता वापसी के लिए पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी झारखंड की जनता तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिए पहुंचेगी. इस परिवर्तन यात्रा में बीजेपी जहां एक तरफ पीएम मोदी की केंद्र सरकार की योजनाओं को बताएगी. वहीं दूसरी तरफ राज्य की हेमंत सरकार के करप्शन और नाकामियों को जनता के सामने रखेगी.

खबर के मुताबिक, भाजपा इस बार दूसरे दलों के नेताओं, खासकर जिनकी जनता के बीच छवि अच्छी है, उन्हें ज्यादा से ज्यादा शामिल करने पर ध्यान दे रही है. झारखंड चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सजग है. खबर के मुताबिक, बीजेपी जिस किसी भी उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी उनके बारे में स्थानीय स्तर पर सर्वे और लोकल कार्यकर्ताओं से वोटिंग भी करवा सकती है.

इसी सिलसिले में झारखंड को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में 21 सितंबर से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को लेकर चर्चा हुई. यह परिवर्तन यात्रा 6 स्थान से शुरू होगी और 10 से 11 दिनों तक चलेगी. खबर के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर इस परिवर्तन यात्रा की शुरआत करेंगे. इसके अलावा तमाम बड़े नेता इस यात्रा में अलग अलग समय और अलग अलग जगहों पर जुड़ेंगे.

राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक में झारखंड के राजनीतिक हालात और चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को शुरू करने और इसके लिए कार्यकर्ताओं फीडबैक लेने पर भी चर्चा की गई. बैठक में दूसरे दलों के मजबूत और जिताऊ नेताओं के भी पार्टी में लाने पर चर्चा हुई पर ये भी ध्यान रखने को कहा गया कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में कोई नाराजगी ना हो.

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ हुई इस बैठक में झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा, झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी शामिल हुए.झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी इस बैठक में शामिल हुए.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी झारखंड दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई. पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे. तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला झारखंड दौरा होगा. दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी झारखंड की जनता को कई सौगात भी देंगे. पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान रोड शो और जनसभा के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: "राहुल किस मुंह से कह रहे हैं", सिखों पर दिए बयान पर BJP सांसद नरेश बंसल का कांग्रेस नेता पर तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.