कोटा : विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (sdJEE ADVANCED 2025) में कोटा से टॉप 10 में 4 स्टूडेंट्स आएं हैं. इनमें AIR 1 रजित गुप्ता, AIR 2 सक्षम जिंदल, AIR 6 अक्षत चौरसिया और AIR 8 देवेश ने हासिल किया है. चारों कोटा के एक ही कोचिंग संस्थान से हैं. दोनों ने कोटा को सबसे बेस्ट शहर बताया है.
ऑल इंडिया रैंक 6 लाने वाले अक्षत का कहना है कि उन्होंने टैलेंटेक्स एग्जाम दिया था, जिसमें उनकी टॉप 25 में रैंक आई थी. इसके बाद कोटा आया. अक्षत कहते हैं कि एजुकेशन के लिए कोटा परफेक्ट सिटी है. यहां हर ओर पढ़ाई का जुनून नजर आता है. यहां का माहौल इतना अच्छा है कि स्टूडेंट्स एक-दूसरे को देखकर इंस्पायर होते हैं. अक्षत ने बताया कि उनकी मां भी उनके साथ कोटा में ही रहती थी. इस कारण इमोशनल सपोर्ट के साथ-साथ मानसिक स्थिरता भी मिली. टीचर्स ने भी काफी हेल्प की. उन्होनें पूरे समर्पित भाव से पढ़ाया. कोचिंग के मॉड्यूल्स और स्टडी मटेरियल परफेक्ट होते हैं.
10वीं-12वीं में 97 परसेंट : अक्षत की बड़ी बहन ट्रिपलआईटी भागलपुर से बीटेक कर चुकी है. ऐसे में उन्होंने अपनी सफलता में बड़ा योगदान अपनी बहन का बताया. उन्होंने बताया कि आईआईटी मुंबई से बीटेक करने के बाद वो कुछ इनोवेशन करना चाहते हैं, जिससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आए और वो देश के काम भी आए. अक्षत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैं. वे दो साल से कोटा में ही पढ़ाई कर रहे थे. उनके पिता मनोज कुमार सरकारी कार्मिक और मां वैशाली गृहणी हैं, अक्षत ने 10वीं कक्षा 97.2 प्रतिशत और 12वीं कक्षा 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इतना ही नहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अक्षत ने मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री में 100 में से पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. जेईई मेन्स 2025 में अक्षत ने ऑल इंडिया रैंक 72 हासिल की थी. इसके अलावा अक्षत चेस भी स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं.
पढ़ें. JEE ADVANCED 2025 में लगातार दूसरे साल कोटा से टॉपर, रजित गुप्ता बने AIR-1 रैंकर
कोटा है सपनों का शहर : AIR 8 देवेश का कहना है कि लोग मुंबई को सपनों को शहर कहते हैं, लेकिन वो कोटा को सपनों का शहर मानते हैं. यहां हजारों स्टूडेंट्स के डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना साकार होता है. कोटा आने के बाद ही पता चला कि पढ़ाई क्या होती है. कोटा आना उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्टडी के लिए कोटा से बेस्ट शहर कोई और हो ही नहीं सकता. यहां उन्होंने सिर्फ फैकल्टीज की गाइडेंस को फॉलो किया और हार्डवर्क किया. कोचिंग ने भी हर कदम पर सपोर्ट किया.
पढ़ें. JEE ADVANCED 2025: जेईई टॉपर की सूची में फिर छाया कोटा, सक्षम जिंदल बने ऑल इंडिया रैंक 2
MIT में हो चुका है चयन : देवेश आईजेएसओ में दो बार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं, जबकि अभी तक विभिन्न नेशनल, इंटरनेशनल और स्टेट ओलंपियाड में 500 से अधिक गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें वर्ष 2020 में भारत के प्रधानमंत्री की ओर से बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. देवेश की बड़ी बहन कलश भी कोटा में पढ़ी है. कलश अभी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो कनाडा में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. दूसरी ओर देवेश का भी विश्व के नंबर एक शैक्षणिक संस्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्ब्रिज (एमआईटी) में चयन हो चुका है. जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल करने वाले देवेश पंकज भैया बीते 6 साल से कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता पंकज भैया आर्किटेक्चर और मां पल्लवी इंटीरियर डिजाइनर है. इससे पहले देवेश ने जेईई मेन में 99.9976 परसेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 65 हासिल की थी. वहीं, 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.