सांबा: जम्मू कश्मीर के सांबा में आज सुबह स्थिति सामान्य है. सोमवार रात कुछ ड्रोन देखे गए थे. इलाके में फिलहाल गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं है. जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने कहा था कि, वे स्थिति से निपट रहे हैं.
सीमा रेखा पर ड्रोन गतिविधि की यह घटना सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन और भारत व पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक के कुछ ही घंटों बाद हुई. सेना ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हालात अब शांत हैं. सेना ने कहा, “फिलहाल दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं मिली है. सेना ने इससे पहले कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
सेना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं और उनसे निपटा जा रहा है." स्थिति के मद्देनजर सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में 'ब्लैकआउट' कर दिया गया.
#WATCH | J&K | Situation seems normal this morning in Samba. Fewer drones were spotted last night, and no firing or shelling was reported. pic.twitter.com/T1qtl1bR60
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सूत्रों ने बताया था कि एहतियात के तौर पर सोमवार रात माता वैष्णो देवी मंदिर और मंदिर मार्ग की लाइटें बंद कर दी गईं. सेना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर सोमवार को विचार-विमर्श किया. वार्ता में यह भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमा पर और अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखी ड्रोन गतिविधि, वायु रक्षा प्राणाली ने हवा में मार गिराया