जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक सुदूर गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की खबर है. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया है. इलाके में कितने आतंकी फंसे हैं इसकी जानकार नहीं है. फिलहाल एनकाउंटर जारी है.
#WATCH | J&K | Encounter is underway between security forces and terrorists in the Pathanateer area of the Mendhar sector of Poonch after rounds of fire were heard last night. Gunshots can be heard in the background.
— ANI (@ANI) September 15, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/M2OUKNqQD2 pic.twitter.com/ReZZs1DttD
जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली. इसके आधार पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में आगे बढ़ रहे थे तभी घात लगाए आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की.
सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस तरह दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. बताया जाता है कि कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
STORY | Terrorists exchange fire with security forces in J-K's Poonch
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2024
READ: https://t.co/kecsKpRJya pic.twitter.com/GiMybrC5Bi
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी मार गिराया. वहीं किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल भी हो गए. उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के पट्टन के चक टप्पर इलाके में आतंकवादी मारे गए. आतंकी एक स्कूल की इमारत के अंदर फंसे हुए थे.