श्रीनगर: कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति (वीसी) द्वारा उन पर हमला होने का दावा किए जाने के कुछ देर बाद पुलिस ने इसका खंडन किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि छानबीन में हमले की पुष्टि नहीं है.
कश्मीर विश्वविद्यालय की शीर्ष शिक्षाविद प्रोफेसर नीलोफर खान ने दावा किया कि मंगलवार शाम को घर लौटते वक्त उन पर गोली चलाई गई. श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में उनके एस्कॉर्ट वाहन पर गोली लगी. उन्होंने हमले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया.
The report about attack on VC of Kashmir University last evening near Zakura could not be corroborated, factoring in all possible circumstances.
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) November 13, 2024
Police parties who visited the spot did not find corroboration of bullet marks .
Entire area was thoroughly searched and nothing…
एक पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि राजधानी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कथित हमले की गहन जांच की, लेकिन गोली के निशान जैसे कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सके.
वीसी के दावे के बाद झूठी अफवाहों के फैलने के साथ श्रीनगर में पुलिस ने सार्वजनिक रूप से हमले से इनकार किया. श्रीनगर पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'जकूरा के पास कल शाम कश्मीर विश्वविद्यालय के वीसी पर हमले की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा सकी.'
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को पूरे इलाके की गहन तलाशी लेने के बाद भी गोलियों के निशान नहीं मिले. कथित बयान की पुष्टि करने वाला कुछ भी नहीं मिला. यह भी कहा गया कि पुलिस चौकी के आसपास के लोगों ने कुलपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा कुछ राउंड फायर किए जाने के अलावा कोई फायरिंग की आवाज नहीं सुनी.
पुलिस ने कहा, 'उन्होंने कथित तौर पर किसी संदेह के आधार पर सावधानी बरतते हुए फायर किया.' केयू के कुलपति प्रोफेसर नीलोफर खान से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.