श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हथियार और विस्फोटक पाए गए. सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इन दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.
जानकारी के अनुसार जम्मू के घरोटा इलाके में पुलिस और सेना गश्ती दल को सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु मिली. छानबीन में इसके विस्फोटक होने का शक हुआ. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई. इस बीच घरोटा इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. यातायात को डायवर्ट किया गया. बाद में संदिग्ध विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि इलाके में सेना के साथ संयुक्त गश्त चल रही थी इस दौरान विस्फोटक पाया गया.
#WATCH | Security tightened after suspected explosives were found in the Ghrota area of Jammu. Details awaited: Jammu & Kashmir Police https://t.co/QiEMucfI9T pic.twitter.com/X8cdOq6yS9
— ANI (@ANI) October 5, 2024
पुंछ में मिला हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना की रोमियो फोर्स ने जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया. सेना के अधिकारियों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी के बैग मिला. इसकी तलाशी के दौरान बैग से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.
#Breaking: An area domination patrol by Police and Army on Ring Road Gharota found a suspicious object, possibly an explosive. The area has been cordoned off, traffic has been diverted, and the Bomb Disposal Squad (BDS) has been called to the scene. Further details awaited. pic.twitter.com/yecCRRhsmc
— Jammu Kashmir News Network 🇮🇳 (@TheYouthPlus) October 5, 2024
इसमें पाकिस्तानी निर्मित एके 47, पिस्तौल के राउंड, आरसीआईईडी, टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, स्टोव आईईडी, आईईडी के लिए विस्फोटक और चीनी ग्रेनेड जैसे अत्याधुनिक विस्फोटक शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इनका इस्तेमाल दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया जाने वाला था. विधानसभा चुनाव मतगणना के मद्देनजर सेना की यह एक बड़ी सफलता है. सुरक्षा ग्रिड को बाधित करने की किसी भी संभावना को नकार दिया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.