ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता ने कथित तौर पर की आत्महत्या, खुद को गोली मारी! - EX MLA SUICIDE

पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को गोली क्यों मारी, इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान  (फाइल फोटो)
पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 20, 2025 at 3:50 PM IST

2 Min Read

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गुरेज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. भाजपा के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय खान ने यहां तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मार ली. भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक की मौत आत्महत्या के कारण हुई है.

खबर के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व विधायक खान ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर ऐसी क्या बात हुई कि, पूर्व विधायक ने खुद को गोली मार ली.

बता दें कि, 1996 में फकीर खान जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे. बाद में, वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए. उसके बाद उन्होंने पाला बदलते हुए 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे. पिछले साल वे सुदूर गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नजीर अहमद खान के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव मामूली अंतर से हार गए थे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें 'एक सच्चा जमीनी नेता' बताया. उन्होंने कहा, "उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना... उनकी आत्मा को शांति मिले." उन्होंने कहा कि, विधानसभा सत्र के दौरान सदन ने अपने पूर्व सहयोगी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: ONGC कर्मी ने मासूम बेटों की हत्या कर दे दी अपनी जान, पत्नी को छोड़ा जिंदा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गुरेज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. भाजपा के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय खान ने यहां तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मार ली. भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक की मौत आत्महत्या के कारण हुई है.

खबर के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व विधायक खान ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर ऐसी क्या बात हुई कि, पूर्व विधायक ने खुद को गोली मार ली.

बता दें कि, 1996 में फकीर खान जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे. बाद में, वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए. उसके बाद उन्होंने पाला बदलते हुए 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे. पिछले साल वे सुदूर गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नजीर अहमद खान के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव मामूली अंतर से हार गए थे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें 'एक सच्चा जमीनी नेता' बताया. उन्होंने कहा, "उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना... उनकी आत्मा को शांति मिले." उन्होंने कहा कि, विधानसभा सत्र के दौरान सदन ने अपने पूर्व सहयोगी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: ONGC कर्मी ने मासूम बेटों की हत्या कर दे दी अपनी जान, पत्नी को छोड़ा जिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.