किश्तवाड़: जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी होने की खबर है. इलाके में कितने आतंकी फंसे हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है. फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. खबर के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया.
एक्स पर पोस्ट करते हुए, भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (16 कोर) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पोस्ट पर बताया कि, मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. आतंकियों के खिलाफ किश्तवाड़ में फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
During the ongoing operation, fierce gunfight is continuing.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 22, 2025
One of our #Bravehearts sustained grievous injuries in the exchange of fire and has succumbed despite best medical efforts.
Operation is in progress@adgpi @NorthernComd_IA
एक्स पोस्ट पर उन्होंने कहा कि, आज सुबह चटरू, किश्तवाड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को घेर लिया गया है. इस अभियान में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है. आतंकियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम चलाया है. चुन-चुन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आतंकियों के मददगारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पहलगाम हमले के बारे में कहा जा रहा था कि स्थानीय स्तर पर आतंकियों की मदद की गई तभी वे इतने बड़े हमले में कामयाब हुए.
इससे पहले 16 मई को कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समन्वय से भारतीय सेना द्वारा केलार, शोपियां और त्राल में चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों के तहत जम्मू-कश्मीर में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया.
आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसमें सटीक हमलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया. पाकिस्तान के प्रमुख ठिकानों पर लगभग 100 आतंकी गुर्गों को मार गिराया. इस दौरान सेना ने जैश के हेडक्वार्टर भवालपुर और लश्कर के प्रमुख ट्रेनिंग कैंप मुरीदके को तबाह कर दिया.