ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद - Baramulla Encounter

jk Baramulla encounter Three terrorists killed: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. वहीं किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ गोलीबारी में दो जवान भी शहीद गए. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 10:31 AM IST

Baramulla encounter
बारामूला एनकाउंटर (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. बारामुल्ला एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल भी हो गए. घालयों का उपचार किया जा रहा है. दोनों ही जगहों पर तलाशी अभियान जारी है.

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के पट्टन के चक टप्पर इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कल देर रात शुरू हुई चक टप्पर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. हालांकि बाद में इनकी संख्या बढ़कर तीन हो गई. आतंकवादियों की पहचान नहीं हो गई है. शुरुआत में एक आतंकवादी मारा गया था. तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादी एक स्कूल की इमारत के अंदर फंसे हुए थे.

इससे पहले सेना की 29 आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद बारामुल्ला जिले के पट्टन के चक टप्पर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार रात शुरू हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए. घायलों नजदीकी असप्ताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. व्हाइट नाइट कोर ने सैनिकों की तस्वीरों के साथ एक्स पर इस खबर की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उधमपुर-कठुआ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ये भई पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. बारामुल्ला एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल भी हो गए. घालयों का उपचार किया जा रहा है. दोनों ही जगहों पर तलाशी अभियान जारी है.

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के पट्टन के चक टप्पर इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कल देर रात शुरू हुई चक टप्पर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. हालांकि बाद में इनकी संख्या बढ़कर तीन हो गई. आतंकवादियों की पहचान नहीं हो गई है. शुरुआत में एक आतंकवादी मारा गया था. तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादी एक स्कूल की इमारत के अंदर फंसे हुए थे.

इससे पहले सेना की 29 आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद बारामुल्ला जिले के पट्टन के चक टप्पर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार रात शुरू हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए. घायलों नजदीकी असप्ताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. व्हाइट नाइट कोर ने सैनिकों की तस्वीरों के साथ एक्स पर इस खबर की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उधमपुर-कठुआ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ये भई पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.