पुणे: महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का 26वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार (एनसीपी-एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार वाले धड़े के साथ गठजोड़ की अटकलों पर बड़ा बयान दिया.
सुप्रिया सुले से पूछा गया कि, क्या अगले साल एनसीपी के दो धड़े साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठों को लोगों की अपेक्षाओं के बारे में बताएंगी. उन्होंने कहा कि, दरअसल ये बातें कैमरे पर नहीं कही जा सकती. व्यक्तिगत संबंध अलग होते हैं और राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 26 सालों में पार्टी में योगदान देने वाले सभी लोगों का योगदान महत्वपूर्ण है.

सुप्रिया सुले ने कहा कि, आज दोनों एनसीपी पार्टियों की ओर से पुणे में एनसीपी पार्टी की सालगिरह मनाई गई. जब एनसीपी एकजुट थी तब हर सालगिरह के कार्यक्रम में अजित पवार आगे रहते थे, पार्टी टूटने के बाद पिछले दो सालों से वे अलग सालगिरह मना रहे हैं.
एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले से जब पत्रकार ने उनसे उनके भाई अजित पवार को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, वह हर दिन दादा (अजित पवार) को याद करती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अपने सभी भाई याद हैं, मेरे छह भाई हैं. मैं उन सभी से हर दिन बात करती थी और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.

एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी ने पुणे में पार्टी कार्यालय में सुबह 10:10 बजे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने झंडा फहराया. इस अवसर पर सांसद सुप्रिया सुले मौजूद थीं. सुप्रिया सुले से जब उनके द्वारा बनाए गए स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कल जब मैं प्लेन में बैठी तो मुझे मेरी मां की दी हुई सलाह याद आ गई और मैंने उसे ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा कि, मजबूत लोकतंत्र में अपनी राय व्यक्त करने में क्या बुराई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से आ सकता है भूचाल, शरद पवार ने दिया बड़ा बयान