बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: झारखंड विधानसभा में पाकुड़ मारपीट मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित - Jharkhand assembly monsoon session
Police assault case in Pakur. पाकुड़ में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने बीजेपी पर हमला बोला. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी.

Published : July 29, 2024 at 1:06 PM IST
रांची: मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. प्रश्न काल शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में आ गये. उन्होने पाकुड़ के आदिवासी हॉस्टल में पुलिस की बर्बरता का मामला उठाया. व्यवस्था के तहत नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले के गायबथान में आदिवासी परिवार की जमीन पर मुस्लिम समाज के लोग जबरन कब्जा कर रहे थे. इसका विरोध करने पर दो आदिवासियों को पीटा गया.
छात्रों के साथ मारपीट मामले में सरकार से मांगा जवाब
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र इस मुद्दे को लेकर आक्रोश मार्च निकालना चाह रहे थे। मगर उनके आक्रोश मार्च को विफल करने की मंशा से रात में पुलिस ने केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में जाकर छात्रों को बुरी तरह से पीटा. उन्होने कहा की 11 छात्र घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए गए और उनके उपर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई। भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जवाब की मांग की है।
बीजेपी कर रही आदिवासी महिलाओं का अपमान
इस मामले पर सत्तापक्ष की ओर से प्रदीप यादव, नेहा शिल्पी तिर्की और सुदिव्य कुमार सोनू ने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाया. इन नेताओं नें भाजपा पर बंगलादेशी घुसपैठ को रोकने में नाकाम होने का आराप लगाया। कांग्रेस विधायक नेहा शिल्पी तिर्की जो की लगातार इस मुद्दे को लेकर आक्रामकता से अपनी बात रखती आई हैं उन्होंने सदन में कहा की भाजपा के लोग आदिवासी महिलाओं की मुस्लिम के साथ शादी को मुद्दा बना रहे हैं, यह उनका अपमान है. इस पर भाजपा को माफी मांगनी होगी.
रांची में बाहरियों को बसा रही बीजेपी
झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को बांट रहे हैं. ये लोग रांची में बाहरियों को बसा रहे हैं और यहां के मूल वासियों को जंगल में भेज रहे हैं. इस दौरान भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा जारी रहा. सदन ऑर्डर में नहीं रहने की वजह से स्पीकर ने सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी.
क्या था मामला
बता दें कि 26 जुलाई की रात को पाकुड़ के केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें 11 छात्र जख्मी हो गए. घटना के विरोध में आदिवासी छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पाकुड़ में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प मामले पर राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम पीड़ित छात्रों से मिले और डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की. इधर एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थानेदार और एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
केकेएम कॉलेज हॉस्टल में छात्रों पर जानलेवा हमला, कई घायल, पुलिस पर आरोप - Attack on Students

