पलामूः लातेहार जिला में महुआडांड़ के इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी माओवादी कमांडर मनीष यादव मारा गया. वहीं 10 लाख का इनामी माओवादी कुंदन खरवार गिरफ्तार हुआ है. इनके पास से जो हथियार मिले हैं, उसने सबको चौंका दिया.
इन दोनों नक्सलियों के पास से पुलिस ने इजरायली हथियार एक्स 95 बरामद किया है. दोनों एक्स 95 को माओवादियों ने 2013 में हुए मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों से छीन लिया था. 12 वर्ष के बाद पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है.
7 जनवरी 2013 को बरवाडीह थाना क्षेत्र के अनुवांतिकार में सुरक्षा बल और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में सीआरपीएफ, जगुआर के 17 जवान शहीद हुए थे. इसी मुठभेड़ में माओवादियों ने सीआरपीएफ के एक जवान के पेट में बम प्लांट कर दिया था. बम प्लांट करने वाले दस्ते में गिरफ्तार माओवादी कुंदन खरवार और मनीष यादव भी शामिल था.
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बरामद इजरायली हथियार एक्स 95 को 2013 में हुई नक्सल घटना में माआवादियों ने लूटा था. इस घटना में कई जवान शहीद हुए थे.
नक्सल विरोधी अभियान में 2010 से इस्तेमाल हो रहा है एक्स 95
भारत में नक्सल विरोधी अभियान में 2010 से केंद्रीय रिजर्व बल एक्स 95 हथियार का इस्तेमाल कर रही है. 2003 में एक्स 95 इजरायल में तैयार किया गया था. यह एके-47 और इंसास से 30 से 40 प्रतिशत कम वजन वाला होता है. 2013 के बाद से बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादी एक्स 95 का इस्तेमाल कर रहे थे.
2010 से 2015 के बीच माओवादियों ने झारखंड में सुरक्षा बलों से तीन एक्स 95 लूटा था. 2011-12 में पलामू, चतरा सीमा पर मतनाग में सीआरपीएफ के जवान से नक्सलियों ने लूटा था जो बिहार के छकरबंधा से बरामद हुआ था. इसके बाद 2013 में आमवाटिकर मुठभेड़ में लूटा गया था.
इसे भी पढ़ें- Naxalites In Palamu: छकरबंधा के जंगल में छुपा कर रखे गए हैं विदेशी हथियारों की खेप! गिरफ्तार नक्सलियों ने किया खुलासा
इसे भी पढ़ें- कौन-कौन से अत्याधुनिक हथियार पहुंचे PLFI के पास? कौन-कौन है पाइप लाइन में, जांच में जुटी पुलिस