ETV Bharat / bharat

क्या आधार कार्ड की होती है एक्सपायरी डेट? UIDAI ने किया स्पष्ट - AADHAR CARD

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या आधार की कोई वैधता होती है? क्या यह एक्सपायर हो सकता है?

Aadhaar Card
क्या आधार कार्ड की होती है एक्सपायरी डेट? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 26, 2025 at 5:49 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंकिंग, मोबाइल सिम खरीदने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और इनकम टैक्स फाइल करने जैसे कामों के लिए किया जाता है.

ऐसे में अगर किसी शख्स के पास आधार कार्ड न हो तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बिना आप बैंकिग से संबंधित कई काम नहीं कर सकते और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड की कोई वैधता होती है? क्या यह कुछ सालों बाद एक्सपायर हो सकता है? इसको लेकर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने साफ किया है कि आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. यह एक लाइफटाइम डॉक्यूमेंट है और जीवनभर वैलिड रहता है.

बच्चे का आधार कार्ड हो सकता है अमान्य
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड को बार-बार अपडेट करने की जरूरत नहीं होती. हालांकि, बच्चों के आधार कार्ड में ऐसा नहीं है. अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है और आपने उसका आधार कार्ड बनवाया है बच्चों के आधार कार्ड के मामले में एक खास नियम लागू होता है.

बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के बाद उसे बच्चे की 5 साल की उम्र होने पर अपडेट कराना अनिवार्य होता है. इसके बाद जब बच्चा 15 साल का होता है, तो आधार को एक और बार फिर से अपडेट कराना जरूरी होता है. अगर आपने दोनों बार आधार अपडेट नहीं कराया गया, तो वह अमान्य (इनवैलिड) माना जा सकता है.

इस प्रोसेस में बच्चे के फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतली और फोटो को दोबारा लिया जाता है ताकि उनकी पहचान आगे चलकर भी स्पष्ट बनी रहे और बच्चे की आइडेंटिटी में परेशानी न हो.

क्या 10 साल बाद आधार को अपडेट कराना जरूरी है?
अगर आपने अपने आधार कार्ड को 10 साल से अपडेट नहीं कराया है,तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. UIDAI मुताबिक आपका आधार अपडेट नहीं होने पर भी मान्य रहेगा. हालांकि, सरकार की सलाह है कि समय-समय पर आपको अपने आधार कार्ड अपडेट कर लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

क्या आधार अपडेट करने पर लगती है फीस
बच्चों के आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है. पांच साल और 15 साल की उम्र में बच्चों का आधार अपडेट करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. हालांकि, वयस्कों के लिए ऐसा नहीं है. वयस्कों के लिए आधार अपडेट कराने पर मामूली फीस ली जाती है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना के भद्राचलम में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मरने की आशंका

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंकिंग, मोबाइल सिम खरीदने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और इनकम टैक्स फाइल करने जैसे कामों के लिए किया जाता है.

ऐसे में अगर किसी शख्स के पास आधार कार्ड न हो तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बिना आप बैंकिग से संबंधित कई काम नहीं कर सकते और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड की कोई वैधता होती है? क्या यह कुछ सालों बाद एक्सपायर हो सकता है? इसको लेकर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने साफ किया है कि आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. यह एक लाइफटाइम डॉक्यूमेंट है और जीवनभर वैलिड रहता है.

बच्चे का आधार कार्ड हो सकता है अमान्य
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड को बार-बार अपडेट करने की जरूरत नहीं होती. हालांकि, बच्चों के आधार कार्ड में ऐसा नहीं है. अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है और आपने उसका आधार कार्ड बनवाया है बच्चों के आधार कार्ड के मामले में एक खास नियम लागू होता है.

बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के बाद उसे बच्चे की 5 साल की उम्र होने पर अपडेट कराना अनिवार्य होता है. इसके बाद जब बच्चा 15 साल का होता है, तो आधार को एक और बार फिर से अपडेट कराना जरूरी होता है. अगर आपने दोनों बार आधार अपडेट नहीं कराया गया, तो वह अमान्य (इनवैलिड) माना जा सकता है.

इस प्रोसेस में बच्चे के फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतली और फोटो को दोबारा लिया जाता है ताकि उनकी पहचान आगे चलकर भी स्पष्ट बनी रहे और बच्चे की आइडेंटिटी में परेशानी न हो.

क्या 10 साल बाद आधार को अपडेट कराना जरूरी है?
अगर आपने अपने आधार कार्ड को 10 साल से अपडेट नहीं कराया है,तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. UIDAI मुताबिक आपका आधार अपडेट नहीं होने पर भी मान्य रहेगा. हालांकि, सरकार की सलाह है कि समय-समय पर आपको अपने आधार कार्ड अपडेट कर लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

क्या आधार अपडेट करने पर लगती है फीस
बच्चों के आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है. पांच साल और 15 साल की उम्र में बच्चों का आधार अपडेट करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. हालांकि, वयस्कों के लिए ऐसा नहीं है. वयस्कों के लिए आधार अपडेट कराने पर मामूली फीस ली जाती है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना के भद्राचलम में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मरने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.