नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रेलवे हर रोज सैंकड़ो ट्रेनों का संचालन करता है और लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं. ट्रेन से रोजाना लाखों लोग इससे सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती होती है.
यही वजह है कि यात्रा की प्लानिंग करने वाले लोग सबसे ज्यादा तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर परेशान होते हैं. आमतौर पर ऑनलाइन टिकट करते वक्त लोगों का वक्त- नाम, उम्र, कैप्चा कोड जैसी डिटेल्स भरने में चला जाता है और जब तक वे पेमेंट के विकल्प तक पहुंचते हैं ट्रेन की सीट्स फुल हो जाती हैं.
ऐसे में लोग अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी शिकायत करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसका कोई तोड़ है? बता दें कि आधिकारिक रूप वैसे तो इसका कोई तोड़ नहीं है, लेकिन हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने लोगों को कमाल का आइडिया दिया है. इसके जरिए टिकट बुकिंग के समय लगने वाला आपका काफी टाइम बच जाता है और टिकट कंफर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं.
डिटेल भरने की नहीं होगी जरूरत
बॉसवाला इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि यूजर को IRCTC Tatkal Automation Tool का इस्तेमाल करके टिकट बुक करनी चाहिए. यह एक एक्सटेंशन है, जिसे आप अपने लैपटॉप-पीसी में ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं.किसी भी ब्राउजर में इस एक्सटेंशन को ऐड करने के बाद आपको टिकट बुकिंग करते वक्त पैसेंजर डिटेल्स नहीं भरनी होगी.
ब्राउजर इंस्टॉल करने के बाद क्या करें?
एक्सटेंशन को ब्राउजर में इंस्टॉल करने के बाद आपको नाम, पता, उम्र, कहां जाना है, पेमेंट मोड आदि जैसी डिटेल IRCTC Tatkal Automation Tool डालनी होंगी. इसके बाद नीचे दिए गए Save Data के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने डेटा सेव करना होगा. गौरतलब है कि आपके द्वारा सेव की गई जानकारी टिकट बुकिंग के टाइम काम आएगी और बुकिंग के वक्त आपकोअलग से डिटेल नहीं डालनी होगी.
हालांकि, यूजर को टिकट बुकिंग शुरू होने से 20 सेकंड पहले लोड Load Data ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सारी डिटेल आईआरसीटीसी वेबसाइट पर आ जाएगी. इसके बाद सिर्फ आपको कैप्चा कोड डालकर पेमेंट करना होगा. ध्यान रहे ऐसा करने से सिर्फ आपकी टिकट बुक होने के चांस में इजाफा होगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपका टिकट बुक हो जाए.