नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पीएम मोदी आज शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हैं. यहां पर उन्होंने करीब 3 लाख से अधिक लोगों के साथ योग किया. इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दस सालों में योग ने वैश्विक यात्रा की है. उन्होंने उस समय को भी याद किया, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया था. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में आज योग को लेकर विश्व के करीब 175 देश भारत के साथ खड़े हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में ऐसा समर्थन मिलना आसान और सामान्य नहीं है. भारत ने तो सिर्फ एक प्रस्ताव दिया था. यह किसी देश के लिए नहीं बल्कि मानवता की भलाई के लिए एक प्रयास था. उन्होंने कहा कि आज दुनिया का प्रत्येक देश किसी ना किसी तनाव से ग्रस्त है. हर जगह अशांति और अस्थिरता ही नजर आ रही है. ऐसे में सभी को योग करना चाहिए. इससे शांति मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि योग एक ऐसा पॉज बटन है, जिसकी मानवता को सांस लेने, संतुलन बनाने और फिर से संपूर्ण बनने के लिए आवश्यकता है.
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, " unfortunately, today the entire world is going through some tension, unrest, and instability have been increasing in many regions. in such times, yoga gives us the direction of peace. yoga is the pause… pic.twitter.com/uvEzNViEPV
— ANI (@ANI) June 21, 2025
विशाखापट्टनम में पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 11 साल बाद भी हम लोग देख रहे हैं कि योग को दुनिया के सभी लोगों ने अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लिया है. मुझे गर्व होता है, जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग भाई-बंधु शास्त्र पढ़ते हैं. यहां तक कि अंतरिक्ष में भी योग करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा साथी गांवों में योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं. सभी नौसेना के जहाजों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. चाहे वह ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों, एवरेस्ट की चोटी हो, या समुद्र का किनारा हो. हर जगह से एक ही संदेश आता है. योग सभी के लिए है, सीमाओं, पृष्ठभूमि और क्षमता से परे.
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, " in the last one decade, when i see the journey of yoga, it reminds me of many things. the day india put forth a resolution in the unga - to recognise june 21 as international yoga day- and in a very… pic.twitter.com/y6NCMFEdvK
— ANI (@ANI) June 21, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का विषय है 'एक पृथ्वी के लिए योग, एक स्वास्थ्य के लिए योग'. यह विषय एक गहरी सच्चाई को दर्शाता है. पृथ्वी पर प्रत्येक इकाई का स्वास्थ्य परस्पर जुड़ा हुआ है. मानव कल्याण उस मिट्टी के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है जो हमारे लिए भोजन उगाती है, नदियाx जो हमें पानी देती हैं, उन जानवरों के स्वास्थ्य पर जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को साझा करते हैं, और उन पौधों के स्वास्थ्य पर जो हमें पोषण देते हैं. योग हमें इस परस्पर जुड़ाव के प्रति जागरूक करता है, हमें दुनिया के साथ एकता की यात्रा पर ले जाता है, और हमें सिखाता है कि हम अलग-थलग व्यक्ति नहीं हैं बल्कि प्रकृति का हिस्सा हैं.
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, " i feel proud when i see that our divyang friends study yoga shastras in braille. scientists practice yoga in space. young friends participate in the yoga olympiads in villages. an excellent yoga… pic.twitter.com/EfKMgk7aO8
— ANI (@ANI) June 21, 2025
उन्होंने कहा कि विश्व में योग के विस्तार के लिए भारत आधुनिक शोध के माध्यम से योग विज्ञान को सशक्त बना रहा है. हम योग के क्षेत्र में साक्ष्य आधारित चिकित्सा को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. दिल्ली एम्स ने इस संबंध में अच्छा काम किया है. इसके शोध से पता चला है कि हृदय और तंत्रिका संबंधी विकारों के उपचार में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है, साथ ही यह महिलाओं के स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, " the theme of this year's international day of yoga is 'yoga for one earth, for one health'. this theme reflects a deep truth: the health of every entity on earth is interconnected. human well-being… pic.twitter.com/Ww4zQFSWmf
— ANI (@ANI) June 21, 2025
पढ़ें: लाइव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने कहा- योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा