नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारत में करोड़ों लोग रेल से सफर करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए भी ज्यादातर लोग ट्रेन का ही विकल्प चुनते हैं. क्योंकि रेल यात्रा के दूसरे साधनों की तुलना में सफर करने लिए ज्यादा सुविधाजनक होती है. साथ ही यह किफायती भी होता. हालांकि, विदेशों में जाने के लिए लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में अगर आप भी विदेश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप विदेशों की यात्रा कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 7 ऐसे इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन हैं, जहां से दूसरे देशों के लिए जाती भी है और वहां से ट्रेन यहां आती भी है.
पश्चिम बंगाल का हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पड़ेसी बांग्लादेश की सीमा से महज 4 किलोमीटर दूरी पर है. यहां से बांग्लादेश के लिए ट्रेन जाती भी और भारत आती भी है. यहां से आप ट्रेन में बैठकर बांग्लादेश जा सकते हैं.
उत्तर 24 परगना का पेट्रापोल रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मौजूद पेट्रापोल रेलवे स्टेशन से भी आप ट्रेन से बांग्लादेश पहुंच सकते हैं और वापस भारत आ सकते हैं. यहां से बड़ी संख्या में दोनों देशों को नागरिक बड़ी तादाद में सीमा पार करते हैं.
राधिकापुर रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित राधिकापुर रेलवे स्टेशन भी भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहां से आप ट्रेन के जरिए आराम से बांग्लादेश आ-जा सकते हैं.
सिंगाबाद रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल के ही मालदा जिले में स्थित सिंगाबाद रेलवे स्टेशन से आप बांग्लादेश जा सकते हैं. यह राज्य का तीसरा ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से आप बांग्लादेश की यात्रा कर सकते हैं. गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के अच्छे संबंधों के चलते इस स्टेशन का अधिकतर इस्तेमाल व्यापार के लिए किया जाता है.
बिहार का जय नगर रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल की तरह बिहार के मधुबनी में जय नगर रेलवे स्टेशन है. यहां से आप ट्रेन के जरिए पड़ोसी देश नेपाल आ सकते हैं और जा भी सकते हैं. बता दें कि नेपाल जाने के लिए स्थानीय लोग इसी स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं.
जोगबनी रेलवे स्टेशन
बिहार का जोगबनी रेलवे स्टेशन नेपाल पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे का एक और अनोखा रेलवे स्टेशन है. यहां से नेपाल काफी करीब. यहां से आप पैदल भी नेपाल पहुंचा जा सकता है. हालांकि, ट्रेन नेपाल की यात्रा के लिए सबसे आसान साधन है.
पंजाब का अटारी रेलवे स्टेशन
पंजाब के अटारी रेलवे स्टेशन का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा. यह फेमस रेलवे स्टेशन पंजाब में स्थित है.यहां से पाकिस्तान के लिए समझौता एक्सप्रेस चलती है और इसके जरिए आप पाकिस्तान का सफर कर सकते हैं.